Advertisement

आदिपुरुष के डायलॉग से फिल्म के 'कुंभकर्ण' भी हुए आहत, बोले- मुझे भी बुरा लगा

'आदिपुरुष' में रावण के भाई 'कुंभकर्ण' का रोल 6 फीट 10 इंच लंबे एक्टर लवी पजनी ने निभाया है. 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स और सीन्स को लेकर जब हर तरफ  कंट्रोवर्सी हुई, तो 'कुंभकर्ण' भी अपनी बात कहे बिना नहीं रह पाए. लवी पजनी ने कहा है कि उन्हें फिल्म के डायलॉग्स से ठेस पहुंची है.

लवी पजनी लवी पजनी
मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के डायलॉग्स और सीन्स को लेकर दर्शक नाराज नजर आ रहे हैं. यहां तक कि इलाहबाद हाई कोर्ट ने राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला को आपत्तिजनक डायलॉग्स और फिल्म मेकर को विवादित सीन्स के लिए नोटिस भेजा है. वहीं अब 'आदिपुरुष' में 'कुंभकर्ण' का रोल निभाने वाले एक्टर लवी पजनी ने भी फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है.

Advertisement

क्यों दुखी हैं आदिपुरुष के कुंभकर्ण?
'आदिपुरुष' में रावण के भाई 'कुंभकर्ण' का रोल 6 फीट 10 इंच लंबे एक्टर लवी पजनी ने निभाया है. 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स और सीन्स को लेकर जब हर तरफ  कंट्रोवर्सी हुई, तो लवी भी अपनी बात कहे बिना नहीं रह पाए. फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब फिल्म की शूटिंग होती है, तो एक्टर सभी विवादों से अंजान रहते हैं. हालांकि, फिल्म के विवादित डायलॉग अब हटा दिए गए हैं, लेकिन हिंदू होने के नाते मुझे भी ठेस पहुंची है.' 

लवी पजनी हिंदी और पंजाबी फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं, जिन्होंने 'आदिपुरुष'  में 'कुंभकर्ण' और 'बाहुबली 2' में 'कालक्य' की भूमिका निभाई है. 'आदिपुरुष' में 'कुंभकर्ण'की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने खास डाइट फॉलो करके अपना वजन बढ़ाया. उन्होंने फिल्म के लिए 6-7 किलो वजन बढ़ाया था, जिसके बाद वो 142 किलो के हो गए थे. 

Advertisement

फिल्म पर क्यों हो रहा है विवाद?
प्रभास और कृति की फिल्म आदिपुरुष' को लेकर काफी बज बना हुआ था. फिल्म 16 जून को रिलीज हो चुकी है. 'आदिपुरुष' में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश का कैरेक्टर प्ले किया है. मूवी रिलीज से पहले मेकर्स का दावा था कि फिल्म रामायण की कहानी है. फिल्म के जरिए वो रामायण की कहानी को बड़े पर्दे पर नए तरीके से पेश करेंगे. वहीं जब फिल्म को लेकर हर ओर विवाद हुआ, तो मेकर्स ने फौरन यू टर्न ले लिया. 

फिल्म के मेकर्स का कहना है कि उन्होंने रामायण से इंस्पायर्ड फिल्म बनाई है, ना कि रामायण. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. वहीं इसके डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement