Advertisement

'आदिपुरुष' के बॉक्स ऑफिस क्रैश से हुई विक्की कौशल की बल्ले बल्ले, अब कार्तिक आर्यन भी होंगे मालामाल!

आदिपुरुष रिलीद के 3 दिन बाद से बॉक्स ऑफिस पर क्रैश हो गई. प्रभास की फिल्म के लिए पहले लोगों ने 'जरा हटके जरा बचके' से मुंह मोड़ा था. पर अब लोगों को दोबारा सारा-विक्की के पास लौटना पड़ रहा है. आदिपुरुष की गिरती कमाई का फायदा 29 जून को रिलीज होने वाली मूवी 'सत्यप्रेम की कथा' को भी होगा.

सत्यप्रेम की कथा-जरा हटके जरा बचके का पोस्टर सत्यप्रेम की कथा-जरा हटके जरा बचके का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

किसी का नुकसान तो किसी का फायदा. ये कहावत आपने कई दफा सुनी होगी. अब इसे बॉक्स ऑफिस पर साक्षात देख भी लीजिए. आदिपुरुष की इन दिनों हर ओर से 'लंका' लग रही है. एक वक्त था जब दूसरे मेकर्स इस फिल्म का खौफ खाए बैठे थे. मूवी ने 3 दिन तगड़ा कलेक्शन किया. फिर वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर क्रैश हो गई. जिसका फायदा दूसरी फिल्मों को होता दिख रहा है. कैसे, चलिए जानते हैं.

Advertisement

आदिपुरुष की कमाई को लगी नजर
500 करोड़ में बनी आदिपुरुष ने पहले 100 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया. मूवी ने इंडिया में 3 दिन में 220 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर हुई इस शानदार कमाई में एडवांस बुकिंग का बड़ा योगदान रहा. मगर हर दिन के साथ फिल्म पर विवाद गरमाता जा रहा था. ऑडियंस भी कम होती जा रही थी.

कंटेंट और डायलॉग के चक्रव्यूह में ये 'आदिपुरुष' ऐसा फंसा कि अब बाहर निकलना मुश्किल दिख रहा. वीकेंड खत्म होने तक लोगों के सामने आदिपुरुष की हकीकत आ चुकी थी, तो ऑडियंस ने इस फिल्म से किनारा करना शुरू कर दिया. नतीजा ये हुआ कि फर्स्ट मंडे फिल्म बुरी तरह लुढ़की. मूवी ने सिर्फ 16 करोड़ का कलेक्शन किया. 5वें दिन ये कमाई और कम होकर 10.80 करोड़ हो गई है.

Advertisement

विक्की कौशल की हुई बल्ले बल्ले

आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस पर यूं लुढ़कना एक ओर इसके मेकर्स को परेशान करने वाला है. दूसरी तरफ, सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म की बहार हो गई है. आदिपुरुष के लिए पहले लोगों ने 'जरा हटके जरा बचके' से मुंह मोड़ा था. पर अब लोगों को दोबारा सारा-विक्की के पास लौटना पड़ रहा है. सारा की मूवी 19वें दिन भी अपनी पकड़ बनाए हुए है. इसका कुल कलेक्शन 70.38 करोड़ हो गया है. इस शुक्रवार कोई बड़ी रिलीज नहीं है. ऐसे में 'जरा हटके जरा बचके' को कमाई के लिए एक और हफ्ता मिल गया है. 

अब कार्तिक भी कमाएंगे करोड़ों

आदिपुरुष की गिरती कमाई का फायदा 29 जून को रिलीज होने वाली मूवी 'सत्यप्रेम की कथा' को भी होगा. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है. आदिपुरुष की रिलीज से पहले मेकर्स के मन में कहीं ना कहीं कलेक्शन प्रभावित होने का खतरा था. पर अब नहीं. बॉक्स ऑफिस पर डगमगाई प्रभास की बिग बजट फिल्म को अब मेकर्स खतरा नहीं मान रहे. कईयों का मानना है आदिपुरुष का 29 जून से पहले ही सिमट जाएगी. 'सत्यप्रेम की कथा' को अब बॉक्स ऑफिस पर लंबा टिकने का मौका मिल गया है.

Advertisement

तो भई, आदिपुरुष की बदौलत विक्की-सारा की मूवी ने तो करोड़ों बटोर लिए, देखते हैं कार्तिक कितना मालामाल हो पाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement