Advertisement

500 करोड़ की 'आदिपुरुष' से बेहतर कमा रही विक्की-सारा की फिल्म, तीसरे हफ्ते भी सॉलिड कमाई!

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' एक ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर डूब गई है. पहले तीन दिन में ताबड़तोड़ कलेक्शन के बाद इसकी कमाई ऐसी ठंडी पड़ी कि अब फिल्म का सर्वाइव कर पाना नामुमकिन नजर आने लगा है. हाल ये है कि अपने तीसरे हफ्ते में चल रही विक्की कौशल की फिल्म, 'आदिपुरुष' से बेहतर कमा रही है.

प्रभास, विक्की कौशल, सारा अली खान प्रभास, विक्की कौशल, सारा अली खान
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

प्रभास की 'आदिपुरुष' फिल्म बिजनेस के लिए एक बहुत दिलचस्प केस बन गई है. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म को पहले दिन तो धमाकेदार शुरुआत मिली. पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होते ही 'आदिपुरुष' बॉलीवुड के लिए, 100 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन से शुरुआत करने वाली पहली फिल्म बन गई. पहले ही दिन 87 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 'आदिपुरुष' ने शाहरुख खान की 'पठान' को पछाड़ते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया. 

Advertisement

शुक्रवार के बाद शनिवार-रविवार भी प्रभास की फिल्म ने टिकाऊ कलेक्शन किया. लेकिन सोमवार को फिल्म का कलेक्शन इतनी बुरी तरह गिरा कि ट्रेड एक्सपर्ट्स शॉक रह गए. रविवार को 69 करोड़ रुपये का इंडिया कलेक्शन करने वाली 'आदिपुरुष', रविवार को 16 करोड़ ही कमा पाई. सोमवार के बाद से ही हर दिन इसका कलेक्शन गिरता चला जा रहा है.

पहले 3 दिन में 220 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी 'आदिपुरुष', अगले 4 दिन में पूरे 40 करोड़ भी नहीं कमा पाई. एक हफ्ते के बाद 'आदिपुरुष' का कलेक्शन 260 करोड़ रुपये रहा. दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 'आदिपुरुष' की परफॉरमेंस इतनी कमजोर रही कि दो हफ्ते पहले रिलीज हुई 'जरा हटके जरा बचके' का कलेक्शन इससे बेहतर नजर आ रहा है. 

दूसरे हफ्ते में ठंडी पड़ती 'आदिपुरुष' 
शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आने लगी हैं. अनुमान कहते हैं कि 'आदिपुरुष' का दूसरा हफ्ता बहुत फीके नोट पर शुरू हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार 'आदिपुरुष' के हिंदी वर्जन ने 8वें दिन 1.40 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म का टोटल इंडिया कलेक्शन 3 करोड़ से थोड़ा ही ज्यादा होने का अनुमान है. 

Advertisement

पहले दिन 87 करोड़ कमाने वाली फिल्म का 8वें ही दिन इतना कम कलेक्शन जुटाना मेकर्स के लिए बहुत बड़ी टेंशन लेकर आएगा. बताया जाता है कि 'आदिपुरुष' का बजट 500 करोड़ रुपये है. लेकिन जिस स्पीड से अब प्रभास की फिल्म कमाई कर रही है, उस हिसाब से इंडिया कलेक्शन का 300 करोड़ तक पहुंच पाना भी बहुत मुश्किल नजर आ रहा है. हिंदी वर्जन में एक हफ्ते बाद 'आदिपुरुष' का कलेक्शन 133 करोड़ के करीब था. शुक्रवार के बाद ये आंकडा 135 करोड़ तक भी नहीं पहुंचता दिख रहा. 

'जरा हटके जरा बचके' को हो रहा सॉलिड फायदा 
प्रभास की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धीमे पड़ने का फायदा विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म को खूब हो रहा है. 2 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई 'जरा हटके जरा बचके' का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है. 'आदिपुरुष' की रिलीज से पहले विक्की की फिल्म करीब 63 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. प्रभास की फिल्म के आने से 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई पर थोड़ा तो असर पड़ा. 'आदिपुरुष' ने वीकेंड में सॉलिड कमाई की, तो विक्की की फिल्म का कलेक्शन थोड़ा कम होने के बावजूद टिका रहा. सोमवार से जब प्रभास की फिल्म फीकी पड़ने लगी, तो विक्की-सारा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकने लगी. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स का अनुमान है कि इस शुक्रवार, 'जरा हटके जरा बचके' का कलेक्शन पिछले शुक्रवार से बेहतर हुआ है. पिछले हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 1.08 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन इस शुक्रवार इसके 1.45 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान है. फिल्म को सॉलिड जंप मिला है.

सिर्फ हिंदी फिल्मों की बात करें तो अनुमान कहते हैं कि विक्की की फिल्म ने शुक्रवार को 'आदिपुरुष' से बेहतर कमाई की है. फाइनल आंकड़े आने के बाद दोनों फिल्मों के कलेक्शन थोड़े ऊपर-नीचे हो सकते हैं. लेकिन फिर भी इतना तय है कि इस शुक्रवार 'जरा हटके जरा बचके' का कलेक्शन 'आदिपुरुष' के लगभग बराबर ही है. 

यहां कमाल की बात ये है कि 'आदिपुरुष' के लिए शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 8वां दिन था. जबकि 'जरा हटके जरा बचके' के लिए ये 22वां दिन रहा. अब विक्की-सारा की फिल्म का कलेक्शन 74 करोड़ रुपये के करीब हो गया है. 'जरा हटके जरा बचके' हिट तो पहले ही हो चुकी थी. लेकिन फीकी पड़ी 'आदिपुरुष' के बीच अब विक्की-सारा की फिल्म सुपरहिट भी हो चुकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement