Advertisement

'आदिपुरुष' में अशोक वाट‍िका सीन में हुई गलती! मेकर्स से नाराज फैन्स, आपने किया नोट‍िस?

आदिपुरुष के अशोक वाटिका सीन में हनुमान और सीता के बीच हुई बातचीत के दौरान ऐसा कुछ हुआ जो लोगों को खटका है. फिल्म के गाने 'राम सिया राम' में दिखाया गया है कि अशोक वाटिका सीन में जानकी बजरंग को अपनी कड़ा सौंपती हैं. लेकिन रामचरित मानस के अनुसार, सीता ने हनुमान को चूड़ामणि दी थी.

आदिपुरुष का एक सीन आदिपुरुष का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष पर रिलीज से पहले काफी विवाद हो रहा है. पहले किरदारों के लुक्स, फिल्म के वीएफएक्स, फिर डायरेक्टर ओम राउत का हीरोइन कृति सेनन को किस करना... इन कंट्रोवर्सी के बीच फिल्म के एक सीन को लेकर बहस छिड़ गई है. रामायण का जानने वाले इस सीन पर आपत्ति जता रहे हैं. वे कंफ्यूज हैं. उनकी पार की नजरों ने मेकर्स के बड़े ब्लंडर को पकड़ लिया है.

Advertisement

आदिपुरुष के एक सीन में हुई गलती!
आदिपुरुष के अशोक वाटिका सीन में हनुमान और सीता के बीच हुई बातचीत के दौरान ऐसा कुछ हुआ जो लोगों को खटका है. फिल्म के गाने 'राम सिया राम' में दिखाया गया है कि अशोक वाटिका सीन में जानकी बजरंग को अपनी कड़ा सौंपती हैं. लेकिन रामचरित मानस के अनुसार, सीता ने हनुमान को चूड़ामणि दी थी. राम ने हनुमान को अपनी अंगूठी दी थी. ताकि जब वो सीता से मिले तो वो अंगूठी देखकर समझ जाए कि हनुमान उनके प्रभु राम का संदेश लेकर आए हैं. इसी तरह सीता अपनी पहचान बताने के लिए हनुमान को अपनी चूड़ामणि देती है.

रामचरित मानस में लिखे दोहे में भी इसका वर्णन है. जिसमें हनुमान सीता से कहते हैं- मात मोहे दीजै कछु चिन्हा, जैसे रघुनायक मोहे दीन्हा। चूड़ामणि उतार कपि दयऊ, हरष समेत पवनसुत लयऊ।।

Advertisement

ये गलती नोटिस आने के बाद लोगों ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. देखना होगा फिल्म की रिलीज से पहले इस मुद्दे पर भी बवाल मचता है या नहीं.

रावण का लुक हुआ था ट्रोल
प्रभास, कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें राम के रोल में प्रभास और कृति के रोल में सीता नजर आएंगी. देवदत्त नागे हनुमान के रोल में हैं. सैफ अली खान रावण बने हैं. मेकर्स ने अभी तक सैफ के किरदार की ज्यादा झलक नहीं दिखाई है.

ट्रेलर रिलीज के बाद सैफ के लुक पर विवाद हुआ था. लोगों का कहना है रावण का ऐसा गेटअप इससे पहले कभी नहीं देखा. इन सारी आलोचनाओं को देखने के बाद मेकर्स ने ट्रेलर और गानों में रावण के किरदार को कम हाईलाइट किया हुआ है. अब ये तो रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा लोगों का ओम राउत का रावण पसंद आता है या नहीं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement