Advertisement

Adipurush के मेकर्स ने टाल दी रिलीज, क्या सुधारेंगे VFX? जानें कब रिलीज का है प्लान

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट 12 जनवरी 2023 बताई गई थी. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को आगे के लिए टालने का फैसला किया है. हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

आदिपुरुष आदिपुरुष
aajtak.in
  • नई दिली ,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

ओम राउत की ने जब प्रभास और सैफ अली खान को लेकर अपना अगला प्रोजेक्ट 'आदिपुरुष' अनाउंस किया था, तभी से फैन्स इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. पिछले महीने नवरात्र में मेकर्स ने प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से 'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च किया. लेकिन टीजर को जिस तरह का रिस्पॉन्स इंटरनेट पर मिला, वो किसी भी फिल्ममेकर का दिल तोड़ सकता है.

Advertisement

'आदिपुरुष' का रिपोर्टेड बजट 500 करोड़ रुपये के करीब बताया गया था और फिल्म का टीजर देखने के बाद बहुत सारे फैन्स ने कहना शरू कर दिया कि इतने पैसे खर्च करके एनीमेशन जैसी फिल्म बना दी. बहुत लोगों ने तो फिल्म को 'सबसे महंगा कार्टून' भी कहना शुरू कर दिया. अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे शायद वो लोग तो बहुत खुश हो जाएंगे जो 'आदिपुरुष' के टीजर से खुश नहीं थे. 

टल गयी 'आदिपुरुष'?
ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मेकर्स ने अब 'आदिपुरुष' की रिलीज टालने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि 12 जनवरी 2023 को, संक्रांति के मौके पर रिलीज के लिए बनी इस फिल्म को अब अगले साल गर्मियों में रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा है. 

हालांकि, इस बारे में अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म बिजनेस पर नजर रखने वाले कई लोग और एक्सपर्ट्स ने कल शाम से इस तरह की कई पोस्ट शेयर की हैं जो 'आदिपुरुष' की रिलीज टलने के एक तरफ इशारा कर रही है. 

Advertisement

खराब स्पेशल इफेक्ट्स हैं वजह?
ये भी चर्चा है कि 'आदिपुरुष' के टीजर को मिले नि‍गेटिव रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने फिल्म टालने का फैसला लिया है. फिल्म का टीजर आने के बाद सोशल मीडिया पर ओम राउत की फिल्म की खूब आलोचना हुई थी. जहां एक तरफ रावण के रोल में नजर आ रहे सैफ के लुक की आलोचना हुई, वहीं फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स भी लोगों को खास पसंद नहीं आए. सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म को ट्रोल करना शुरू कर दिया और यहां तक कहने लगे कि ये एक 'कार्टून' फिल्म लग रही है. 

अब 'आदिपुरुष' की रिलीज टलने की रिपोर्ट्स के बीच ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म के VFX पर दोबारा काम करना चाहते हैं और एक बेहतर प्रोडक्ट के साथ गर्मियों में मार्किट में  आना चाहते हैं. 

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'आदिपुरुष' के मेकर्स इस बारे में कब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर करते हैं. और अगर वो फिल्म की रिलीज टालने का फैसला करते हैं, तो क्या वजह बताते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement