Advertisement

चुराया गया है Adipurush का पोस्टर, एनीमेशन स्टूडियो का दावा, कहा- शर्म करो

फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. अब एक एनीमेशन स्टूडियो दावा कर रहा है कि फिल्म का पोस्टर उनके एक पोस्टर की कॉपी है. वानरसेना स्टूडियो के आर्टिस्ट विवेक राम का कहना है कि मेरे द्वारा तैयार किया गया पुराना आर्टवर्क किस तरह इन लोगों ने भगवान राम को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया है.

आदिपुरुष आदिपुरुष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

फिल्म 'आदिपुरुष' पर काफी विवाद चल रहा है. हर रोज कोई न कोई नया एंगल इस विवाद में सामने आ रहा है. कुछ लोगों को फिल्म में दिखाए गए VFX से दिक्कत है तो कुछ इसमें सैफ अली खान के लुक को लेकर आपत्ति जता रहे हैं. अब एक एनीमेशन स्टूडियो (Vaanarsena) सामने आया है, जिसका कहना है कि प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' का पोस्टर उनके पोस्टर से कॉपी किया गया है. स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें प्रभास और उनके पोस्टर को लगाया गया है. स्टूडियो के पोस्टर में भगवान शिव हाथ में धनुष लिए नजर आ रहे हैं. वहीं, 'आदिपुरुष' के पोस्टर में प्रभास ने उसी तरह से धनुष अपने हाथ में लिया हुआ है. 

Advertisement

एनीमेशन स्टूडियो का दावा
पोस्टर का फोटो कोलाज शेयर करते हुए एनीमेशन स्टूडियो ने लिखा, "टी सीरीज फिल्म्स, कितने शर्म की बात है. आपको ओरिजनल क्रिएटर को टैग करना चाहिए था, जिसने यह बनाया है." हालांकि, अबतक इस एनीमेशन स्टूडियो ने अपनी यह पोस्ट डिलीट भी कर दी है. एनीमेशन स्टूडियो के आर्टिस्ट विवेक राम ने LinkedIn पर भी फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आर्टवर्क का मेकर्स ने खराब किया है. विवेक ने उस दिन के बारे में बताया है, जब फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया गया था और जब उन्होंने यह देखा था तो उन्हें काफी खराब महसूस हुआ था. 

विवेक ने लिखा, "मैं सरप्राइज्ड था. मैंने जो देखा, उसके बाद यही लगा कि कितना खराब आर्टवर्क किया गया है. मेरे द्वारा तैयार किया गया पुराना आर्टवर्क किस तरह इन लोगों ने भगवान राम को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया है. मेरा काम पॉपुलर हुआ है और कई लोगों ने आज से पहले भी मेरे आर्टवर्क को कॉपी करने की कोशिश की है. अब तो मैं इसका आदी हो चुका हूं. लेकिन जब मैंने इसे इतने बड़े पैमाने पर कॉपी होते देखा तो मुझे बहुत खराब लगा."

Advertisement

विवेक ने आगे लिखा कि मैं यह नहीं जानता कि यह डायरेक्टर्स की कॉल थी या फिर प्रोडक्शन कंपनी की, लेकिन एक आर्टिस्ट के काम को किस खराब तरह से कॉपी करने की कोशिश की गई है, यह देखकर दुख हो रहा है. बतौर आर्टिस्ट, हम अपने काम में बहुत मेहनत करते हैं, उसमें समय लगाते हैं. कुछ पीस बनाने में बहुत एनर्जी भी जाती है. हम सोशल मीडिया पर इस तरह के आर्टवर्क को इसलिए शेयर करते हैं, क्योंकि हमें इससे खुशी मिलती है और दुनिया में कुछ नया देखने को मिलता है. एक अच्छे आर्ट फॉर्म को देखकर इंडस्ट्री ने इसे किस तरह चुराया है, यह देखना मेरे लिए बहुत खराब है. यह काफी शेमफुल एक्ट है.

डायरेक्टर ओम ने कही यह बात
फिल्म की बात करें तो 'आदिपुरुष' में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर के दिन अयोध्या में रिलीज किया गया. फिल्म में काफी VFX दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी दिख रही है. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने संभाला है. ओम ने फिल्म के टीजर को मिल रही आलोचना पर कहा कि यह फिल्म छोटे पर्दे के लिए नहीं बनी है. इसे जब बड़े पर्दे पर देखा जाएगा तो लोग इसे पसंद करेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement