Advertisement

Adipurush Teaser: 'अन्याय के दस सिर कुचलने' आए प्रभास, दिल खुश कर देगा आदिपुरुष का टीजर

टीजर में आप प्रभास को राम के किरदार में देख सकते हैं. वह लंका से पत्नी सीता को बचाने के लिए जा रहे हैं. राम के साथ लक्ष्मण और वानर सेना है. वहीं सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आ रहे हैं. सैफ की हंसी और डरावना लुक बता रहा है कि उनका रोल भी दमदार होने वाला है.

आदिपुरुष के टीजर में प्रभास और सैफ अली खान आदिपुरुष के टीजर में प्रभास और सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज हो गया है. 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म को बना चुके डायरेक्टर ओम राउत ने इस फिल्म को बनाया है. रामायण पर बनी इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. अयोध्या में 'आदिपुरुष' के टीजर को ग्रैंड अंदाज में रिलीज किया गया है. इससे साफ है कि प्रभास बड़े पर्दे पर कमाल करते नजर आने वाले हैं.

Advertisement

रिलीज हुआ आदिपुरुष का टीजर

टीजर में आप प्रभास को राम के किरदार में देख सकते हैं. वह लंका से पत्नी सीता को बचाने के लिए जा रहे हैं. राम के साथ लक्ष्मण और वानर सेना है. वहीं सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आ रहे हैं. सैफ की हंसी और डरावना लुक बता रहा है कि उनका रोल भी दमदार होने वाला है. टीजर में सीता बनीं कृति सेनन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके अलावा आप कुछ बढ़िया विजुअल्स भी देख सकते हैं.

टीजर की शुरुआत प्रभास के पानी में बैठकर ध्यान करने से होती है. इसके बाद सैफ अली खान को बर्फ में बैठे देखा जाता है. बड़े से चमगादड़ को अपना वाहन बनाए सैफ कहीं जाते दिखते हैं. फिर वह किसी महिला को अपने दस सिर दिखा रहे हैं. टीजर में आप प्रभास और उनकी सेना को राम सेतु पार करते भी देखेंगे. वहीं रावण का खूंखार रूप आपको डराएगा. टीजर से साफ है कि अच्छे VFX और पौराणिक कथा का ये मिक्सचर दर्शकों को पसंद आने वाला है. 

Advertisement

फिल्म आदिपुरुष में रामायण की कहानी को दिखाया जाने वाला है. इसमें प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह निज्जर साथ काम करते दिखने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं. आदिपुरुष का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अगर यह बात सही है तो यह भारत में बनने वाली सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो गई है. बताया यह भी जा रहा है कि 250 करोड़ रुपये इसके विजुअल इफेक्ट्स पर खर्च किए गए हैं.

प्रभास की इस फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू भाषा में साथ-साथ हुई है. इसकी कहानी को ओम राउत ने कोविड-19 के लॉकडाउन में लिखा था. ये कहानी प्रभास को पसंद आई और उन्होंने इसमें काम करने का फैसला किया था. फिल्म में सैफ अली खान, रावण का रोल निभाएंगे. वहीं कृति सेनन, सीता और सनी सिंह, लक्ष्मण के रूप में नजर आने वाले हैं. ये हिंदी और तेलुगू के साथ-साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी. आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement