Advertisement

Adipurush Trailer Release: रावण का घमंड तोड़ने लौटे राम, फिर लहराएगा विजय का भगवा ध्वज

प्रभास की मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें वे भगवान राम के रोल में दिखेंगे. कृति सेनन सीता के रोल में नजर आएंगी. मूवी के लुक पोस्टर्स और टीजर की पहले से काफी चर्चा है. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

प्रभास प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

राम राम राम... की गूंज के साथ वो पल आ ही गया, जिसका मूवी लवर्स को बेसब्री से इंतजार था. बाहुबली एक्टर प्रभास की मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रामकथा पर आधारित डायरेक्टर ओम राउत की ये बिग बजट मूवी 16 जून को रिलीज होगी. इसमें प्रभास-राम, कृति सेनन-सीता, सनी सिंह-लक्ष्मण और सैफ अली खान-रावण के रोल में दिखेंगे. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर को देखने के बाद फैंस जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. प्रभास फैंस ने अभी से फिल्म को सुपर डुपर हिट बता दिया है. उनके मुताबिक, ये फिल्म इंडिया की सबसे बड़ी हिट बनेगी. प्रभास को फैंस ने मेगास्टार बताया है. यूजर्स का कहना है फिल्म में प्रभास राम के कैरेक्टर को निभा नहीं रहे, बल्कि जी रहे हैं. 

क्या है ट्रेलर में?

रामचरित मानस की चौपाई से शुरू होता है ट्रेलर, जहां हनुमान अपने राघव का गुणगान कर रहे हैं. वे अपने प्रभु श्रीराम की कहानी बताते हैं. फिल्म में उस रघुनंदन की गाथा दिखाई जाएगी जो मानव से भगवान बन गए. जिनका जीवन मर्यादा का उत्साह था. जिसके धर्म ने अधर्म का अहंकार तोड़ा. ट्रेलर में सीता हरण की झलक दिखी है. राम-सीता के प्रेम, उनके वनवास के अलावा राम का लंका जाकर सीता को वापस लाने की कहानी दिखाई जाएगी. राम-रावण युद्ध के कुछ सीन्स दिखे हैं. क्योंकि टीजर रिलीज के बाद रावण बने सैफ के लुक पर हंगामा हुआ था. इसलिए मेकर्स ने ट्रेलर में उनके लुक को सीक्रेट रखने की कोशिश की है.

Advertisement

आदिपुरुष पैन इंडिया फिल्म है. ये हिंदी के अलावा कई और भाषाओं में रिलीज हो रही है. मूवी में वत्सल सेठ भी अहम रोल में दिखेंगे. हनुमान का रोल देवदत्त नागे कर रहे हैं. ये पहली बार है जब प्रभास और कृति की जोड़ी बनी है. पर्दे पर उनकी फ्रेश पेयरिंग देखने को मिलेगी. दोनों साथ में अच्छे दिख रहे हैं, तभी मीडिया में उनके लिंकअप्स की भी खबरें हैं, हालांकि प्रभास-कृति दोनों ने अफेयर की खबरों को गलत बताया है.

देखें ट्रेलर...

विवादों में आदिपुरुष

आदिपुरुष का जबसे पोस्टर सामने आया था, तभी से ये फिल्म विवादों में है. सबसे पहले फिल्म के पोस्टर पर हंगामा मचा. इसे कॉपी बताया गया. एनीमेशन स्टूडियो वानर सेना स्टूडियोज ने आदिपुरुष की टीम पर उनके काम को चुराने का आरोप लगाया था. टीजर रिलीज के बाद मूवी के VFX की घटिया क्वॉलिटी को लोगों ने आड़े हाथों लिया. इंटरनेट पर ढेरों मीम्स वायरल हुए. लोगों की खराब प्रतिक्रिया के बाद मेकर्स को VFX पर फिर से काम करने को मजबूर होना पड़ा.

इसकी वजह से फिल्म की रिलीज पोस्टपोन की गई. जनवरी में रिलीज होने वाली ये फिल्म अब जून में रिलीज की जाएगी. टीजर देखने के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को भड़काती है. रामजी की छवि धूमिल की जा रही है. रामायण के तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने मूवी पर बैन की मांग की. दूसरी तरफ, रावण बने सैफ अली खान के लुक को भी ट्रोल किया गया. 

Advertisement

प्रभास के लिए आदिपुरुष का हिट होना जरूरी
प्रभास की बाहुबली 2 के बाद से कोई फिल्म नहीं चली है. साहो, राधेश्याम बुरी तरह पिटीं. ऐसे में आदिपुरुष का हिट होना प्रभास के करियर के लिए काफी अहम है. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिजल्ट का असर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी पड़ेगा. एक्टर की आने वाली फिल्मों में सालार, प्रोजेक्ट के और राजा डीलक्स शामिल हैं.

आपको कैसा लगा आदिपुरुष का ट्रेलर, हमें जरूर बताएं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement