Advertisement

आदित्य रॉय कपूर ने 'द नाइटमैनेजर' में 'लोकी' को ऐसे किया याद, क्या आपने ध्यान दिया?

हॉटस्टार की नई वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' हाल ही में आई है. ये वेब सीरीज, इसी नाम से बने ब्रिटिश शो का हिंदी एडाप्टेशन है. ऑरिजिनल शो में ब्रिटिश एक्टर टॉम हिडलस्टन ने काम किया था. हिंदी शो में एक छोटे से सीन में टॉम को याद किया गया है जिसपर बहुत लोगों ने ध्यान नहीं दिया.

आदित्य रॉय कपूर, टॉम हिडलस्टन आदित्य रॉय कपूर, टॉम हिडलस्टन
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर स्टारर वेब सीरीज 'द नाइटमैनेजर' हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि पिछले हफ्ते 'द नाइटमैनेजर' इंडियन ओटीटी स्पेस में, दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया शो रहा. इस वेब सीरीज के ट्रेलर पर तो जनता का रिस्पॉन्स काफी अच्छा था. सोशल मीडिया पर अधिकतर यूजर्स भी शो से काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

'द नाइटमैनेजर' इसी नाम से बने ब्रिटिश शो का हिंदी रीमेक है, जो खुद इसी टाइटल के नॉवेल पर बेस्ड था. ब्रिटिश शो में लीड रोल मशहूर इंग्लिश एक्टर टॉम हिडलस्टन (Tom Hiddleston) ने निभाया था. यही रोल आदित्य रॉय कपूर ने हिंदी एडाप्टेशन में निभाया है. टॉम का नाम दुनिया के उन एक्टर्स में गिना जाता है जिन्हें एक्टिंग के क्राफ्ट की बेहतरीन नॉलेज है. वैसे तो उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिन्हें एक्टिंग की क्लास में पढ़ाया जा सकता है, लेकिन टॉम हिडलस्टन का सबसे पॉपुलर किरदार लोकी है.

लोकी के किरदार में टॉम हिडलस्टन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लोकी और द नाईट मैनेजर  
मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों में टॉम का निभाया लोकी का किरदार पूरी दुनिया में खूब पॉपुलर है. बहुत से लोग जो उनका रियल नाम नहीं भी जानते हैं, वो उन्हें लोकी कहकर पुकार लेते हैं. जब रिपोर्ट्स आईं कि 'द नाइट मैनेजर' के हिंदी एडाप्टेशन में आदित्य रॉय कपूर वो किरदार निभाने जा रहे है, तो फैन्स ये देखने के लिए एक्साइटेड नजर आए कि इतने बड़े एक्टर के निभाए किरदार को आदित्य किस तरह संभालते हैं. 'द नाइट मैनेजर' (हिंदी) में आदित्य के काम की भी तारीफ हो रही है. लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि शो में टॉम हिडलस्टन को बहुत यूनीक तरीके से याद किया गया है. अगर आपने ध्यान ना दिया हो तो हम बता देते हैं. 

Advertisement

शान, ताहा और 'लोकी'
'द नाइट मैनेजर' में आदित्य रॉय कपूर के किरदार का नाम शान है. वो एक एक्स-नेवी ऑफिसर है जो अब खेती के उपकरणों का बिजनेस करने की आड़ में अवैध हथियारों के इंटरनेशनल धंधे में शामिल शैली (अनिल कपूर) की जासूसी कर रहा है. कहानी में कुछ ऐसा मोड़ आता है जिसके बाद शान अब शैली के घर पर है और उसके बेटे ताहा के साथ वक्त बिता रहा है. 

'द नाइट मैनेजर' में अनिल कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

ताहा से शैली की पर्सनल लाइफ का चिट्ठा जानने के लिए शान उसे फुसला-फुसला कर सबकुछ पूछ रहा है. एपिसोड 3 के इसी सीक्वेंस में वो कन्वर्सेशन है जहां टॉम हिडलस्टन का रेफरेंस आता है. ताहा की बातों से समझ आता है कि उसके पेरेंट्स का डिवोर्स हो गया है और वो हिस्सों में कभी अपने पिता और कभी अपनी मां के पास रहता है. दोस्तों के बारे में पूछने पर वो बताता है, 'एक था... लोकी. मेरा डॉग. वो मर गया.' 

यादगार किरदार में नया स्टार 
ये तो अब आपको मालूम चल ही गया है कि टॉम हिडलस्टन को लोग लोकी के नाम से पहचान जाते हैं. इससे अगली लाइन में भी एक कमाल का रेफरेंस है. आदित्य रॉय कपूर 'द नाइट मैनेजर' में एक बड़े इंटरनेशनल स्टार का निभाया हुआ किरदार, फिर से निभा रहे हैं, इसलिए तुलनाएं तो होंगी ही. शान-ताहा की बातचीत में आगे की लाइन इसी तुलना से इंस्पायर लगती है. शान, ताहा से कहता है- 'देखो, मैं लोकी जितना क्यूट नहीं हूं, लेकिन तुम्हारा दोस्त बन सकता हूं. क्या कहते हो? मैं इतना कूल तो हूं ही न?'

Advertisement
'द नाइट मैनेजर' में आदित्य रॉय कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

मगर एक पुरानी आइकॉनिक परफॉरमेंस में, नए एक्टर से जनता की दोस्ती इतनी आसान नहीं होती. इसी तरह दोस्ती के ऑफर पर ताहा का जवाब, नए एक्टर को लेकर जनता का मूड बताता है. शान को जवाब देते ताहा कहता है- 'देखते हैं.' 

'द नाइट मैनेजर' में लोकी का ये रेफरेंस जानबूझकर रखा गया है या नहीं, ये तो मेकर्स ही बता सकते हैं. मगर ये रेफरेंस है बहुत दिलचस्प. अब मामला आपके ऊपर है कि आप ये शो 'देखते हैं' या नहीं. और अगर आप शो देख चुके हैं तो जरुर बताएं कि आदित्य रॉय कपूर की परफॉरमेंस आपको कैसी लगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement