Advertisement

जब सलमान खान पर चिल्लाए आदित्य रॉय कपूर, दबंग खान का ऐसा था रिएक्शन

साल 2020 में मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में आदित्य रॉय कपूर ने इसके बारे में खुलकर बताया था. एक्टर ने कहा था कि मेरा पहला शॉट अस्पताल में शॉट हुआ था, जोकि रणविजय सिंह, सलमान खान और अजय देवगन के साथ था. सीन में सलमान खान को बेड पर लेटे रहना था और मुझे उनपर चिल्लाना था. बतौर बैंड मेंबर मुझे उनपर गुस्से से ऐसा रिएक्ट करना था.

आदित्य रॉय कपूर, सलमान खान आदित्य रॉय कपूर, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • सलमान पर चिल्लाए थे आदित्य
  • ऐसा आया था सलमान का रिएक्शन
  • अजय और सलमान संग किया था आदित्य ने डेब्यू

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने करियर की शुरुआत बतौर वीडियो जॉकी की थी. इसके बाद यह सलमान खान और अजय देवगन संग फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' में नजर आए थे. साल 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑपिस पर पिट गई थी. हालांकि, फिल्म में आदित्य की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद एक्टर फिल्म 'गुजारिश', 'आशिकी 2', 'कलंक' और 'मलंग' समेत कई फिल्मों में नजर आए. क्या आप जानते हैं कि आदित्य रॉय कपूर का पहला शॉट सलमान खान के साथ ता और उन्हें उसमें एक्टर पर चिल्लाना था? 

Advertisement

सलमान पर चिल्लाए थे आदित्य
साल 2020 में मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में आदित्य रॉय कपूर ने इसके बारे में खुलकर बताया था. एक्टर ने कहा था कि मेरा पहला शॉट अस्पताल में शॉट हुआ था, जोकि रणविजय सिंह, सलमान खान और अजय देवगन के साथ था. सीन में सलमान खान को बेड पर लेटे रहना था और मुझे उनपर चिल्लाना था. बतौर बैंड मेंबर मुझे उनपर गुस्से से ऐसा रिएक्ट करना था. एक प्वॉइंट के बाद अजय देवगन ने वॉक आउट किया. रणविजय और मुझे सलमान खान के पास छोड़ दिया. मुझे चिल्लाना था और मुझे लगा कि क्या, मुझे पता है कि यह केवल एक्टिंग है, लेकिन मैं इसे करने की हिम्मत कहां से लाऊं? मुझे नहीं याद कि मैंने कितने टेक्स लिए. सलमान की आंखें बंद थीं, जिसके बाद मैं हिम्मत जुटा पाया और मैंने शॉट दिया. 

Advertisement

ऐसा आया था सलमान का रिएक्शन
आदित्य का कहना है कि मैं सलमान खान के रिएक्शन से वाकिफ नहीं था. एक्टर कहते हैं कि मुझे लगता है कि मैंने काफी ओवर रिएक्ट कर दिया था, क्योंकि एक प्वॉइंट पर आने के बाद सलमान भाई ने आंखें खोल ली थीं, मुझे देखा और कहा क्या है? मैंने तुरंत उनसे माफी मांगनी शुरू कर दी. वह मुस्कुराए और कहा कि यह एक मजाक था. तुम अच्छा कर रहे हो और चलो आगे बढ़ते हैं. एक सेकेंड के लिए मैं बहुत डर गया था, लेकिन बाद में ठीक हो गया. अजय सर और सलमान भाई ने मुझे कम्फर्टेबल महसूस कराया, क्योंकि मैं एक न्यूकमर था. 

सलमान खान ने फिर की FWICE के 25 हजार सदस्यों की आर्थिक मदद

मालूम हो कि आदित्य रॉय कपूर आखिरी बार फिल्म 'सड़क 2' और 'लूडो' में नजर आए थे. इनके पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर एक्टर काम कर रहे हैं. जल्द ही इन सभी की घोषणा फैन्स के लिए करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement