Advertisement

Bappi Lahiri की तरह खूब Gold पहनती हैं Afsana Khan, सिंगर की अधूरी रह गई यह इच्छा

होस्ट सलमान खान के साथ बप्पी दा ने कई स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए थे. पार्टिसिपेंट्स के साथ बप्पी दा की काफी बातचीत भी हुई थी. इन कंटेस्टेंट्स में सिंगर अफसाना खान भी थीं. बप्पी दा से इन्होंने मुलाकात की थी और बातचीत कर वह काफी खुश हुई थीं.

अफसाना खान, बप्पी लाहिड़ी अफसाना खान, बप्पी लाहिड़ी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • अफसाना हैं बप्पी दा से इंस्पायर
  • बप्पी दा की तरह पहनती हैं खूब गोल्ड
  • याद की पहली मुलाकात

म्यूजिक की दुनिया शोक में डूबी हुई नजर आ रही है. सिंगर-कंपोजर बप्पी लाहिड़ी 15 फरवरी के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए. मुंबई के अस्पताल में बप्पी दा ने अंतिम सांस ली. सिंगर के निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया. पिछले महीने ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में बप्पी दा नजर आए थे. शो में इन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. वह अपने पोते संग इस शो का हिस्सा बने थे. होस्ट सलमान खान के साथ बप्पी दा ने कई स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए थे. पार्टिसिपेंट्स के साथ बप्पी दा की काफी बातचीत भी हुई थी. इन कंटेस्टेंट्स में सिंगर अफसाना खान भी थीं. बप्पी दा से इन्होंने मुलाकात की थी और बातचीत कर वह काफी खुश हुई थीं. 

Advertisement

अफसाना ने दी बप्पी दा को श्रद्धांजलि
बप्पी दा संग बिताए पलों को याद करते हुए अफसाना खान ने कहा, "रियलिटी शो में मुझे बप्पी दा संग बात करने का मौका मिला, मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया था. मेरी इच्छा थी कि मैं उनके साथ एक गाना गाऊं, लेकिन अब वह पूरी नहीं हो सकेगी. मुझे उनसे ब्लेसिंग्स मिली और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं."

अफसाना कहती हैं कि मुझे आज भी याद है जब बप्पी दा वीकेंड एपिसोड में आए थे. मैं वैसे तो हर दिन बहुत गोल्ड पहनती हूं, लेकिन उस दिन, मैंने अपने आउटफिट की वजह से नहीं पहना था. मैंने उनसे बताया था कि पंजाब में लोग कहते हैं कि मैं कहीं बप्पी दा की बेटी तो नहीं या उनके परिवार का हिस्सा तो नहीं. बप्पी जी हमेशा अपने गानों के लिए जाने जाएंगे. और हां, गोल्ड पहनने के लिए लोग उन्हें याद करेंगे. मैं खुद उनसे इंस्पायर हुई थी. मुझे गोल्ड से प्यार उन्हीं की बदौलत हुआ. अब वह हमारे बीच नहीं रहे, इस बात का बहुत दुख है.

Advertisement

शाम को ‘लंच’, तड़के ‘डिनर’ करते थे बप्पी दा, रुला देती है संघर्ष की कहानी!

अफसाना ने आखिर में कहा, "कुछ दिनों में ही इंडस्ट्री ने अपने दो कीमती सिंगर्स को खोया है. लता दीदी और अब बप्पी जी. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देती हूं. कोई दूसरा बप्पी लाहिड़ी नहीं बन पाएगा और न ही बन सका है. वह अद्भुत थे, शानदार थे. उनमें टैलेंट भरा था. वह एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्किल्स रखते थे."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement