Advertisement

Swara Bhaskar की जान को खतरा! Salman Khan के बाद एक्ट्रेस को मिली धमकी भरी चिट्ठी

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया था कि उसकी लिस्ट में सलमान खान का भी नाम था. अब खबर है कि स्वरा भास्कर को भी धमकी भरी चिट्ठी मिली है. एक्ट्रेस ने वर्सोवा थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है.

Swara bhaskar Swara bhaskar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST
  • स्वरा भास्कर को मिला डेथ थ्रेट
  • सलमान खान को भी मिली थी धमकी भरी चिट्ठी

सलमान खान के बाद अब स्वरा भास्कर को उनके घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए एक गुमनाम चिट्ठी मिली है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. यह पत्र एक्ट्रेस के मुंबई के वर्सोवा स्थित घर पर भेजा गया. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एक ऑफिशियल ने बताया कि चिट्ठी मिलने के बाद स्वरा ने खुद वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कॉन्टेक्ट किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, "शिकायत के आधार पर, हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है.

Advertisement

स्वरा को मिली जान से मारने की धमकी

स्वरा भास्कर को जो धमकी भरी चिट्ठी मिली वो हिंदी में हाथ से लिखी हुई है. इस चिट्ठी ने स्वरा के जीवन को सीधे खतरे में डाल दिया और सावरकर का अपमान करने के खिलाफ एक्ट्रेस को चेतावनी दी गई. स्वरा को मिलने वाली ये चिट्ठी गालियों से भरी थी. लेटर के अंत में 'इस देश के नौजवान' के रूप में साइन किए गए थे. पत्र में कहा गया है कि देश के युवा वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

स्वरा भास्कर को मिली धमकी भरी चिट्ठी

Sunny Leone Photos: सनी लियोनी ने कराया न्यूड फोटोशूट! आने लगे शादी के प्रपोजल
 

स्वरा भास्कर अकसर ही समाज को परेशान करने वाले सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों के बारे में बिंदास बोलती रही हैं. साल 2017 में उन्होंने एक ट्वीट पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, "सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से माफी मांगी. जेल से बाहर निकलने की गुहार लगाई! यह निश्चित रूप से 'वीर' नहीं है.'' स्वरा के इस ट्वीट पर काफी हंगामा बरपा था. 

Advertisement

 

 

2019 में भी एक्ट्रेस ने एक वीडियो के साथ एक और ट्वीट पोस्ट किया था, "सबसे कायर 'बहादुर' की बनाई निर्माण योजना "वीर" सावरकर (sic) को समझें". हाल ही में स्वरा भास्कर ने उदयपुर की हत्या की निंदा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement