Advertisement

तड़प के दूसरे गाने 'तेरे सिवा जग में' का टीजर आउट, Ahan Shetty-Tara Sutaria की दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

टीजर की झलक देखकर लग रहा है कि सॉन्ग 'तेरे सिवा जग में' एक रोमांटिक हैप्पी सॉन्ग होगा. गाना यूथ को ध्यान में रखकर बनाया गया है. गाने के टीजर में अहान और तारा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. फैंस को अब इस फुल गाने के रिलीज होने का इंतजार है.

तारा सुतारिया और अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के सॉन्ग का पोस्टर और टीजर आउट तारा सुतारिया और अहान शेट्टी की फिल्म तड़प के सॉन्ग का पोस्टर और टीजर आउट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • फिल्म तड़प के दूसरे गाने का टीजर रिलीज हो गया है
  • तड़प का दूसरे सॉन्ग कल होगा रिलीज

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प के दूसरे ट्रैक का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया उनके अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी. अहान और तारा की फिल्म तड़प के दूसरे सॉन्ग 'तेरे सिवा जग में' का टीजर देखकर फैंस फुल सॉन्ग देखने और सुनने के लिए काफी एक्साइडेट हैं. 'तेरे सिवा जग में' गाना कल 12 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. 

Advertisement

गाने के टीजर में दिखी अहान-तारा की सिजलिंग केमिस्ट्री

फिल्म तड़प के दूसरे सॉन्ग का पोस्टर और टीजर भी पहले गाने की तरह काफी दिलचस्प और हैपनिंग है. टीजर की झलक देखकर लग रहा है कि सॉन्ग 'तेरे सिवा जग में' एक रोमांटिक हैप्पी सॉन्ग होगा. गाना यूथ को ध्यान में रखकर बनाया गया है. गाने के टीजर में अहान और तारा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. फैंस को अब इस फुल गाने के रिलीज होने का इंतजार है.

फिल्म के ट्रेलर को मिला ऑडियंस का प्यार

फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित साजिद नाडियाडवाला की फिल्म तड़प का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर के अलावा फिल्म का पहला गाना भी लाखों लोगों के दिलों के बीच हिट रहा है और अब फिल्म के दूसरे गाने का टीजर देखकर कहा जा सकता है कि यह सॉन्ग भी फैंस के दिलों को जीतने वाला है.

Advertisement

Ranveer Singh के 'ततड़-ततड़' गाने पर Shilpa Shetty का धमाकेदार डांस, फिर फ्लॉन्ट किया हेयर कट

शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे Vicky Kaushal-Katrina Kaif, काम से नहीं लेंगे ब्रेक! 

इन लोगों ने बनाया गाने को खास
'तेरे सिवा जग में'  ट्रैक को प्रीतम, शिल्पा राव और दर्शन रावल ने गाया है, जिनकी आवाज सभी के दिलों में बसती है.  गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और गाने में रैप भी है, जिसे चरण ने लिखा और गाया है. 

'तुमसे भी ज्यादा' तड़प का पहला गाना था. इस लव सॉन्ग ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. फैंस गाने की अब तक दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. पहला गाना चार्टबस्टर बनने के बाद अब दूसरा गाना पहले से ही प्रशंसकों के बीच धूम मचा रहा है.

3 दिसबंर को रिलीज होगी फिल्म
अहान शेट्टी और तारा सुतारा स्टारर फिल्म तड़प 3 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'तड़प' मिलन लूथरिया निर्देशित फिल्म है, जिसमें अहान शेट्टी, तारा सुतारिया के अलावा सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा और सुमित गुलाटी ने अभिनय किया है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म में म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement