Advertisement

हां! मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं...खुलकर कहता रहा हूं: Ahan Shetty

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. थिएटर के बाद अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही है. अहान खुद को लकी मानते हैं कि उनकी फिल्म को दो मौके मिले हैं. फिल्म की दोबारा रिलीज को लेकर वे उत्साहित हैं.

अहान शेट्टी अहान शेट्टी
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • अहान शेट्टी की फिल्म तड़प अब होगी ओटीटी पर रिलीज
  • गर्लफ्रेंड संग शादी की अफवाह को नकारा
  • नेपोटिज्म पर की खुलकर बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हमेशा से डिबेट का मुद्दा रहा है. नेपोटिज्म ने इंडस्ट्री को दो भागों में बांटा है. एक वर्ग जहां इसके सपोर्ट में है, तो वहीं दूसरा वर्ग अक्सर स्टारकिड्स और उनकी ग्रैंड लॉन्चिंग पर सवाल उठाता नजर आया है. स्टारकिड अहान शेट्टी भी नेपोटिज्म और अपनी ग्रैंड लॉन्चिंग पर हमसे खुलकर बातचीत करते हैं. इसके साथ ही अहान से उनके फ्यूचर प्लान्स, ड्रीम रोल, रिलेशनशिप पर भी चर्चा हुई है.

Advertisement

फिल्म को थिएटर रिलीज मिल चुकी है, अब डिजिटल रिलीज हो रही है. आपको लगता है इसका फायदा मिलेगा?

-हां बेशक, बहुत ही फायदा होगा. बहुत लोगों को फिल्म देखने का मौका मिलेगा. कोविड के बीच में फिल्म में रिलीज हुई थी, तो वैसे भी बहुत से दर्शक होंगे, जो थिएटर नहीं जा पाए. तो अब हमारी फिल्म एक बड़े ऑडियंस तक पहुंचेगी. डिजिटल मीडियम की पहुंच महज देश तक नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर होती है. ऐसे में एक एक्टर के लिए बहुत अच्छी बात होती है. मेरी पहली फिल्म है, तो आप चाहते हैं कि हर कोई फिल्म देखें. व्यूअरशिप हम जैसे न्यूकमर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

India's Got Talent: राजस्थानी कंटेस्टेंट ने किया तलवार पर खड़े होकर डांस, Shilpa Shetty-Badshah हुए शॉक्ड

 

आपने डेब्यू उस वक्त किया है, जब इंडस्ट्री खुद सरवाइव स्टेज पर है. कितना दुख होता है?

Advertisement

-मैं अपने डेब्यू को लेकर कंपलेन नहीं कर सकता हूं. दुख भी नहीं है, बस प्रोसेस थोड़ा लंबा लग रहा है. तड़प को बनने में ढाई साल लग गए. लंबे इंतजार के बाद एक मौका मिला कि हम फिल्म को थिएटर तक ला पाएं. मैं तो बल्कि साजिद नाडियाडवाला सर का शुक्रगुजार हूं कि उन्हें मुझपर भरोसा था कि फिल्म को इतने लंबे समय तक रोका. जाहिर सी बात है, कोविड की वजह से हमें दर्शक ज्यादा नहीं मिल पाए लेकिन मैं खुश हूं कि कम से कम हम थिएटर तक तो पहुंचे. हां, बुरा लगता है कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो गया लेकिन आप स्वार्थी नहीं हो सकते हो. आज पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है, इस बीच आप अपने डेब्यू को लेकर कंपलेन करते हैं, तो यह गलत है. मैं तो इस बात से खुश हूं कि थिएटर के साथ-साथ मेरी फिल्म को ओटीटी रिलीज भी मिल रही है. मैं वापस से लोगों के फीडबैक के लिए उत्साहित हूं.

ओटीटी रिलीज को लेकर नर्वस हैं?

- नहीं, थोड़ा सा उत्साह है. क्योंकि थिएटर रिलीज के दौरान मुझे प्यार और कॉम्प्लीमेंट्स मिल चुके हैं. जो पहली सी इमोशन है, वो तो नहीं है. थिएटर रिलीज की वजह से मेरा कॉन्फिडेंस थोड़ा बढ़ा है.

Advertisement

तड़प की प्रमोशन के दौरान आपसे ज्यादा आपको पापा(सुनील शेट्टी) उत्साहित थे?

- पापा बहुत ही इमोशनल हैं. वो मेरे और आथिया के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बिलकुल सही बात है मुझे ज्यादा पापा उत्साहित थे. शायद ही उन्होंने खुद की फिल्म को इतना प्रमोट किया होगा. वे हर तरह से फिल्म को प्रोमोट करने में लगे थे. वो मुझे सपोर्ट करना चाहते थे.

पापा की तरफ से कोई टिप्स मिले हैं?

-पापा ने ज्यादा कुछ नहीं कहा है, बस एक बात वो हमेशा कहते हैं कि अपने काम के प्रति ईमानदार रहो. अपना सौ प्रतिशत देना. इसके अलावा तुम जो ऑनस्क्रीन करते हो, वो तो महत्वपूर्ण है ही लेकिन ऑफस्क्रीन भी एक अच्छा इंसान बनो. लोगों की मदद करो, सोसायटी को सपोर्ट करो.

कंधे पर सुनील शेट्टी के नाम का भार महसूस होता है?

- हां, बहुत प्रेशर महसूस होता है और यह हमेशा रहेगा. ऐसा नहीं है कि पहली फिल्म कर ली और ये पापा के नाम का प्रेशर खत्म हो गया है. पर आपके लिए जरूरी है कि आप ये प्रेशर न लें. आप काम पर ध्यान दें. उनकी अलग जर्नी थी. मेरी अपनी जर्नी है. मुझे बहुत गर्व होगा कि मैं अपने पापा की लेगेसी को आगे लेकर बढ़ता जाऊं.

Advertisement

आपके डेब्यू के दौरान इंडस्ट्री ने काफी सपोर्ट किया है. क्या कहना चाहेंगे?

-मैं तो कहूंगा, मेरे जैसा ड्रीम डेब्यू बहुत कम लोगों को मिलता है. अमिताभ बच्चन सर ने मेरा ट्रेलर लॉन्च किया था. अक्षय कुमार ने मेरा पोस्टर लॉन्च किया. अजय देवगन सर, रोहित शेट्टी सर जैसे कई लोगों ने इनकरेज किया है. मैं खुद को लकी मानता हूं. साथ ही इन सबको मैं अपने सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहता हूं. बहुत जरूरी है कि आप ग्राउंडेड रहे. दर्शकों का जब प्यार मिला, तो मुझमें एक हिम्मत आई है.

डेब्यू से पहले आपने किसी डायरेक्टर को असिस्ट किया था?

-मैं दिलवाले के सेट पर कुछ दस दिनों के लिए गया था. मैं रोहित शेट्टी के साथ था. वहां इतनी बड़ी स्टारकास्ट थी, उनका पीछा करता रहता था. मुझे उनसे सीखना था. जब साजिद नाडियाडवाला सर संग मेरा कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था, तो उस वक्त मैं जुड़वां 2 फिल्म के सेट पर जाया करता था. वहां समझता था कि काम कैसे करते हैं. देखिए, मैं पापा के साथ बचपन से सेट पर जाता रहा हूं लेकिन वो एक अलग एक्सपीरियंस हुआ करता था. शायद ही मैंने पापा को शूटिंग करते देखा होगा. तब मैं क्रिकेट खेलता था, मस्ती किया करता था. उस वक्त मैं सुनील शेट्टी का बेटा बनकर सेट पर पहुंचता था. अब जाता हूं, तो एक न्यूकमर व लर्नर की तरह होता हूं.

Advertisement

'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान देकर फंसीं Shweta Tiwari, FIR दर्ज

रिलेशनशिप को लेकर आप ओपन रहे हैं. शादी की चर्चा हो रही है?

- हां, मैंने किसी से छुपाया नहीं है कि मैं रिलेशनशिप में हूं. हर कोई जानता है. मुझे कुछ छुपाने की जरूरत नहीं है. मैं हमेशा से अपनी चीजों को लेकर ऑनेस्ट रहा हूं. रही बात शादी की अफवाह की, तो जब शादी भी करूंगा, तो बता दूंगा. फिलहाल इन अफवाहों का कुछ नहीं किया जा सकता. मैं अपने करियर को प्राथमिकता दे रहा हूं.

स्टारकिड को अक्सर नेपोटिज्म का ताना झेलना पड़ता है. आप इसके डिफेंस में क्या कहना चाहेंगे?

-इसमें डिफेंस करने जैसा कुछ नहीं है. मैं एक स्टार का बेटा हूं, इसमें कोई छुपाने वाली बात तो नहीं है. मैंने हमेशा से ओपनली कहा है कि मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं. मैं इस बात को नकार नहीं सकता हूं. रही बात काम की, तो यहां के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. मुझे उम्मीद है कि मैं इस बात को साबित करूंगा कि मैं इसी इंडस्ट्री से बिलॉन्ग करता हूं. यह प्रेशर तो है, और आगे भी लोग जज करते रहेंगे. यह तो पूरे करियरभर चलना है, जहां लोग आपकी तुलना करेंगे. यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कितना पॉजिटिवली लेते हैं.

Advertisement

पैपाराजी कल्चर पर आप क्या कहना चाहेंगे. लगातार कैमरे स्टारकिड्स की एक्टिविटी को फॉलो करते रहते हैं?

-ये हमारी जिंदगी का एक हिस्सा ही है. पैपाराजी अपना काम कर रहे हैं, मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं. कई बार यह महसूस होता है कि यह ज्यादा हो जाता है. आप इससे बच नहीं सकते हैं. यह आपके प्रोफेशन के साथ आया है.

फ्यूचर प्लान्स क्या है. किस तरह का ड्रीम रोल करने की ख्वाहिश है?

- मैं हमेशा से आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाना चाहता हूं. बहुत कुछ पाइपलाइन पर हैं, एक महीने में कुछ अनाउंसमेंट होगी. मैं रोहित शेट्टी, जोया अख्तर, अभिषेक कपूर जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना चाहता हूं. मैं खुद को एक्शन हीरो के तौर पर नहीं बल्कि हर तरह का किरदार निभाते हुए देखना चाहता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement