Advertisement

अब विक्रम वेधा के लिए चला बायकॉट का ट्रेंड, वायरल हो रहा सैफ अली खान का पुराना वीडियो

विक्रम वेधा की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सैफ अली खान कहते दिख रहे हैं कि वो राम के नाम पर अपने बेटे का नाम नहीं रख सकते हैं. सैफ का वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स एक्टर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

सैफ अली खान सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. 30 सितंबर को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. लेकिन रिलीज से दो दिन पहले एक बार फिर फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है और इस बार वजह हैं सैफ अली खान. 

सैफ अली खान पर भड़क रहे लोग

Advertisement

जी हां, आपने सही सुना. दरअसल, विक्रम वेधा की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सैफ अली खान कहते दिख रहे हैं कि वो राम के नाम पर अपने बेटे का नाम नहीं रख सकते हैं. इसी वीडियो में करीना को भी दिखाया गया है, जिसमें वो अपने बेटे तैमूर का नाम लेते हुए मुगलों की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. सैफ और करीना के इस वीडियो के सामने के बाद यूजर्स कपल पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. 

सैफ अली खान वीडियो में कहते दिख रहे हैं- 'मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर नहीं रख सकता और रियलिस्टिकली उसका नाम राम भी नहीं रख सकता हूं, तो फिर एक अच्छा मुस्लिम नाम क्यों नहीं?' हालांकि, वीडियो में सैफ अली खान ये भी कहते दिख रहे हैं कि वो अपने बच्चों को सेक्युलर वेल्यूज के साथ बड़ा करेंगे, जहां वो एक दूसरे की इज्जत करना सीखें. लेकिन हेटर्स को तो सैफ को ट्रोल करने का मौका मिल गया. 

Advertisement

सैफ अली खान के इस वीडियो के साथ उनकी वाइफ करीना कपूर खान की एक वीडियो क्लिप को भी जोड़ा गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक रियलिटी शो में दुलकर सलमान गेस्ट के तौर पर आते हैं, तो सोनम कपूर उनसे पूछती हैं- दुलकर का क्या मतलब है? इसपर एक्टर कहते हैं- ये एक अरेबिक नाम है. ये नाम अलेक्जेंडर से सिमिलर है. इसपर करीना कहती हैं- ओह... वॉरियर की तरह..जैसे तैमूर. 

यहां देखें वीडियो

विक्रम वेधा का हो रहा विरोध

सैफ अली खान का ये वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स एक्टर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और उनकी फिल्म विक्रम वेधा को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इनकी पत्नी करीना कपूर है और ये अपने बेटे का नाम राम पर नहीं रख सकते हैं. ऐसा क्यों है?

एक दूसरे यूजर ने लिखा- विक्रम वेधा पिट गई. खत्म टाटा बाय बाय.

वहीं, कई लोगों का ये भी कहना है कि वो ऑरिजनल फिल्म देख चुके हैं, तो फिर अब दोबारा से विक्रम वेधा क्यों देखेंगे. 

'विक्रम वेधा' तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक फिल्म है. तमिल वर्जन साल 2017 में रिलीज हुआ था. ऑरिजनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए आए थे. 'विक्रम वेधा' को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. ये एक एक्शन-थ्रिलर है. 'विक्रम वेधा' की कहानी एक सख्त पुलिस वाले विक्रम (सैफ अली खान) और  एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) के बारे में है. ऋतिक और सैफ के अलावा मूवी में राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमा, योगिता बिहानी अहम रोल में दिखेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement