Advertisement

वेडिंग एनिवर्सरी साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाए ऐश्वर्या-अभिषेक, लॉकडाउन बना कारण

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 14 साल हो चुके हैं. दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 में हुई थी. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें वह और उनकी बेटी आराध्या, अभिषेक से वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को 14 साल हो चुके हैं. दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 में हुई थी. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें वे और उनकी बेटी आराध्या, अभिषेक से वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे थे. 

इंस्टा पर शेयर की पोस्ट 
ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. ऐश ने फोटो के साथ कोई कैप्शन तो नहीं लिखा है, लेकिन हार्ट इमोजी बनाई है. फोटो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने बेटी आराध्या को गले लगाया हुआ है. वहीं अभिषेक उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं. ऐश्वर्या के पीछे आप काफी सारे फूल देख सकते हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisement

उनकी इस तस्वीर पर फैन्स प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "आप दोनों को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं, आपका साथ बिताया हर दिन अच्छा और सुंदर हो..लव यू मिस यू." दूसरे यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "आप बहुत सुंदर महिला और मां हैं." इसके अलाव यूजर्स ने हार्ट इमोजी भी बनाए हैं.  

अभिषेक ने शेयर किया ट्वीट 
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, "ऐश्वर्या और मेरी शादी की सालगिरह की सभी शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.....कृपया सुरक्षित रहे, अपना मास्क जरूर पहनें और अगर संभव हो तो बाहर न जाएं, एक बार फिर से धन्यवाद."

इस फिल्म के दौरान ऐश्वर्या-अभिषेक को हुआ प्यार 
आपको बता दें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को फिल्म 'गुरु' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था. दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई. इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. बॉलीवुड के यह बेस्ट कपल्स में से एक हैं. दोनों ही अपनी 14वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'दसवी' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा अभिषेक ने कोलकाता में फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग खत्म की है. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म 'पोनियिन सेलवन' में नजर आएंगी. वह कुछ समय पहले ही हैदराबाद से फिल्म की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौटी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement