Advertisement

जब Aishwarya Rai Bachchan को मॉडलिंग के लिए मिले 1500 रुपये, वायरल हुई पुरानी तस्वीर

इनकी दीवानगी इस हद तक पहुंच गई कि फैन्स ने पुराने दिनों को सोशल मीडिया पर ताजा करना शुरू कर दिया. दरअसल, साल 1992 के दौरान की ऐश्वर्या राय की फोटोज वायरल हो रही हैं. उस समय ऐश्वर्या राय ने एक फैशन ब्रैंड के लिए फोटोशूट कराया था.

ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • साल 1992 में ऐश्वर्या ने कराया था फोटोशूट
  • बतौर मॉडल की करियर की शुरुआत
  • सामने आई पहली सैलेरी की रसीद

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने साल 1992 में अपने करियर की शुरुआत बतौर फैशन मॉडल की थी. इसके दो साल बाद इन्होंने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. साल 1997 में ऐश्वर्या राय ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटी हैं. इस दौरान के ऐश्वर्या के लुक्स काफी वायरल हुए. फैन्स इनकी खूबसूरती को देखकर एक बार फिर इनके दीवाने हो बैठे. 

Advertisement

वायरल हो रहीं फोटोज
इनकी दीवानगी इस हद तक पहुंच गई कि फैन्स ने पुराने दिनों को सोशल मीडिया पर ताजा करना शुरू कर दिया. दरअसल, साल 1992 के दौरान की ऐश्वर्या राय की फोटोज वायरल हो रही हैं. उस समय ऐश्वर्या राय ने एक फैशन ब्रैंड के लिए फोटोशूट कराया था. इसके साथ ही ऐश्वर्या राय को उस जमाने में कितनी सैलरी नमिली थी इसकी भी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कृपा क्रिएशन्स का एक इनवॉइस वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या राय को 1500 रुपये में फोटोशूट के लिए हायर किया गया था. यह एक ऐडवर्टाइजिंग कंपनी है. इस बिल पर जो डेट है, वह है 23 मई, 1992. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से करीब दो साल पहले. 

एक यूजर ने इस बिल की फोटो शेयर की है और बताया है कि उस समय ऐश्वर्या राय केवल 18 साल की थीं. उस उम्र में ऐश्वर्या राय ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. ऐश्वर्या राय की पहली सैलरी रसीद पर उनके साइन हैं और जगह का भी नाम लिखा हुआ है. एक ट्विटर यूजर ने मैगजीन फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "हेलो, आज मैं फैशन कैटेलॉग के 30 साल पूरे होने पर जश्न मना रहा हूं. ऐश्वर्या राय, सोनाली बेंद्रे, निकी अनेजा और तेजस्विनी कोलहपुरी ने उस समय कैटेलॉग के लिए फोटोशूट कराया था."

Advertisement

Cannes में Aishwarya Rai ने तोड़ी उम्मीदें! मेकअप पर उठे सवाल, ट्रोल्स ने कहा- बोटोक्स ज्यादा हो गया

ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल पति अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन संग अटेंड किया. पूर्व मिस वर्ल्ड इस फिल्म फेस्टिवल में काफी रेगुलर रही हैं. अपने आउटफिट्स और स्टाइलिंग से हर बार फैन्स को इंप्रेस करती नजर आती रही हैं. इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 17 मई को हुई थी. यह 28 मई तक चलेगा. दीपिका पादुकोण फिल्म फेस्टिवल की जूरी का हिस्सा बनी हुई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement