ब्लैक आउटफिट में Aishwarya Rai bachchan की गॉर्जियस तस्वीरें, दुबई में इवेंट का बनीं हिस्सा

इवेंट के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्लैक ट्रैडिशनल आउटफिट में दिखीं. एक्ट्रेस ने दुपट्टा भी कैरी किया था जिसका मल्टी कलर बॉर्डर था.  आउटफिट को सब्यसाची ने डिजाइन किया था. मैचिंग ईयरिंग्स, विंग आईलाइनर, रेड लिपस्टिक, लूज हेयर में वे स्टनिंग दिखीं. एक्ट्रेस के हेयरस्टाइलिस्ट George ने उनके साथ फोटो शेयर की.

Advertisement
ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरें वायरल
  • दुबई एक्सपो इवेंट का बनीं हिस्सा
  • पति और बेटी संग इंटरनेशनल टूर पर ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों इंटरनेशनल ट्रिप पर हैं. वे पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या संग विदेश में हैं. वहां वे फैमिली के साथ वक्त तो बिता ही रही हैं. साथ में प्रोफेशनल असाइनमेंट्स को भी पूरा कर रही हैं. ऐश्वर्या ने अब में दुबई एक्सपो 2020 अटेंड किया है.

दुबई से ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन की इस इवेंट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं. क्योंकि वो L’Oreal पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं इसलिए उन्होंने दुबई एक्सपो 2020 में हिस्सा लिया. एक्ट्रेस इवेंट Stand-up Against Street Harassment का हिस्सा बनीं. ऐश्वर्या राय के मेकअप आर्टिस्ट आदित्य शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस संग फोटो शेयर की है. 

Advertisement

विशाल कोटियन संग था सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी प्रोजेक्ट, बोले- उसकी वजह से बिग बॉस किया
 

इवेंट के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्लैक ट्रैडिशनल आउटफिट में दिखीं. एक्ट्रेस ने दुपट्टा भी कैरी किया था जिसका मल्टी कलर बॉर्डर था.  आउटफिट को सब्यसाची ने डिजाइन किया था. मैचिंग ईयरिंग्स, विंग आईलाइनर, रेड लिपस्टिक, लूज हेयर में वे स्टनिंग दिखीं. एक्ट्रेस के हेयरस्टाइलिस्ट George ने उनके साथ फोटो शेयर कर लिखा- एक खूबसूरत दिन की खूबसूरत शुरुआत. ये कितनी गॉर्जियस हैं.

Arvind Trivedi Death: रामायण में 'रावण' के किरदार से हुए मशहूर, हर दिन मांगते थे भगवान से माफी
 

दुबई से पहले ऐश्वर्या राय पेरिस में थीं. वहां पेरिस फैशन वीक में एक्ट्रेस ने रैंप वॉक किया था. ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Ponniyin Selvan’ है. इसे मणि रत्नम बना रहे हैं. डायरेक्टर संग ऐश्वर्या राय गुरु और रावण में काम कर चुकी हैं. खबर है कि इस मूवी में एक्ट्रेस डबल रोल निभाएंगी. उनके किरदार में ग्रे शेड होगा. ये फिल्म कल्कि कृष्णामूर्ती की 1955 में आई नॉवेल Ponniyin Selvan पर बेस्ड है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement