Advertisement

दुबई में फैमिली ट्रिप एंजॉय कर रहे Abhishek Bachchan, पत्नी ऐश्वर्या ने खींची तस्वीर

दुबई से ऐश्वर्या की तस्वीर पहले ही सामने आ चुकी है. अब अभ‍िषेक ने भी दुबई ट्र‍िप एंजॉय करते एक फोटो शेयर की है. दुबई से समंदर किनारे की यह खूबसूरत तस्वीर किसी और ने नहीं बल्क‍ि ऐश्वर्या राय ने ली है. अभ‍िषेक ने फोटो क्रेड‍िट में पत्नी का नाम मेंशन किया है.

अभ‍िषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय अभ‍िषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • दुबई में हैं पत्नी-बेटी संग अभ‍िषेक बच्चन
  • एक्टर ने समंदर किनारे से शेयर की फोटो
  • पत्नी ऐश्वर्या बनी फोटोग्राफर

अभ‍िषेक बच्चन इन दिनों पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ फैमिली ट्र‍िप पर हैं. पिछले दिनों तीनों पेर‍िस फैशन वीक अटेंड करने के बाद दुबई पहुंचे. दुबई से ऐश्वर्या की तस्वीर पहले ही सामने आ चुकी है. अब अभ‍िषेक ने भी दुबई ट्र‍िप एंजॉय करते हुए एक फोटो शेयर की है. 

इस तस्वीर में अभ‍िषेक सूरज की ओर मुंह फेरे नजर आ रहे हैं. वे व्हाइट शर्ट और हाफ पैंट पहने देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर में वैसे तो देखने को कुछ खास नहीं है पर इस फोटो के फोटोग्राफर को शायद आप जरूर जानना चाहेंगे. दुबई से समंदर किनारे की यह खूबसूरत तस्वीर किसी और ने नहीं बल्क‍ि ऐश्वर्या राय ने ली है. अभ‍िषेक ने फोटो क्रेड‍िट में पत्नी का नाम मेंशन किया है. 

Advertisement

Lakme Fashion Week 2021: बालों में गजरा-कानों में झुमका, साड़ी पहन Taapsee Pannu ने नंगे पांव किया रैंप वॉक 

सब्यसाची के ब्लैक लहंगे में ऐश्वर्या का स्टन‍िंग लुक 

बीते दिनों दुबई से ऐश्वर्या राय की एक फोटो वायरल हुई थी. पेर‍िस फैशन वीक में वेस्टर्न आउटफ‍िट में ग्लैमर का तड़का लगाने के बाद ऐवर्श ने इंड‍ियन आउटफ‍िट में भी खूब वाहवाही लूटी. उन्होंने सब्यसाची का डिजाइनर ब्लैक लहंगा पहना था. एंब्रॉयडरी वर्क वाले इस ब्लैक लहंगे के साथ उन्होंने बेल्ट का भी इस्तेमाल किया था. ऐश्वर्या इस ट्रेड‍िशनल लुक में बेहद स्टन‍िंग नजर आईं. 

Paris Fashion Week 2021 में दिखा ऐश्वर्या राय का ग्लैमरस अंदाज, सामने आई फोटोज

अनुराग कश्यप की फिल्म में साथ दिखेंगे ऐश्वर्या-अभ‍िषेक? 

ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस मण‍िरत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan में नजर आएंगी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन में भी अभ‍िषेक बच्चन के अपोजिट काम करेंगी. वहीं अभ‍िषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्मों में दसवी, बॉब बिस्वास शामिल है.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement