Advertisement

बर्थडे के बाद सामने आई Aishwarya Rai की Pool side party की तस्वीरें

बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक ऐश्वर्या राय अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद प्राइवेट रही हैं हालांकि वे कभी-कभी अपने फैंस संग कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें खुश कर देती हैं. बर्थडे के बाद ऐश्वर्या ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

ऐशवर्या राय और अभिषेक बच्चन ऐशवर्या राय और अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • ऐश्वर्या राय ने ऐसे मनाया अपना बर्थडे
  • परिवार संग शेयर की पोस्ट बर्थडे की तस्वीरें

सोमवार को बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना जन्मदिन केवल परिवार संग मनाया. ऐशवर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बर्थडे की तस्वीरें शेयर की हैं. 

इन तस्वीरों में ऐश्वर्या पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या संग पुल के सामने बैठीं नजर आ रही हैं. इस दौरान ऐश्वर्या और उनका परिवार पूल पार्टी थीम के लिए तैयार नजर आया. खासकर मां-बेटी की मैचिंग फ्लोरल क्राउन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

Advertisement

दिवाली सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं कटरीना कैफ के ये ट्रेडिशनल आउटफिट

तस्वीर के साथ खूबसूरत कैप्शन 

इस पोस्ट के कैप्शन में ऐश्वर्या लिखती हैं, “Love you forever and beyond,” साथ में कई सारे इमोजी भी ऐड किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे मां वृंदा राय और बेटी संग गले लगाए नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में ऐश्वर्या लिखती हैं, आपको ढेर सारा प्यार, धन्यवाद अनगिनत दुआओं और प्यार का.. 

अभिषेक का यह मेसेज है काफी इमोशनल

अभिषेक ने भी ऐश्वर्या राय की poolside वाली तस्वीर शेयर कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे..  इसमें ऐश्वर्या वन शोल्डर ड्रेस और वाइट फ्लावर क्राउन पहने नजर आई थीं. इस तस्वीर के कैप्शन में अभिषेक लिखते हैं, जन्मदिन मुबारक वाईफी, मेरे जीवन में रहने के लिए धन्यवाद और ऐसे ही बने रहने का शुक्रिया. तुम मुझे कंपलीट करती हो. 

Advertisement

48 साल की हुईं ऐश्वर्या 
ऐश्वर्या पिछले सोमवार को 48 साल की हो गई हैं. इस दौरान बॉलीवुड के कई स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है जिसमें कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और माधुरी दीक्षित जैसी कई एक्ट्रेसेज शामिल हैं. 

Paras Chhabra का Shamita Shetty की इंग्लिश पर कमेंट, 'बिग बॉस नहीं बिग ब्रदर में गई हैं'

चार साल बाद करेंगी वापसी 

ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे 2018 में फने खान में नजर आई थीं. अब जल्द ही चार साल बाद वे मणीरत्नम की फिल्म से अपना कमबैक करने जा रही हैं. इस हिस्टॉरिक फिल्म Ponniyin Selvan को दो भागों में बांटा जाएगा. मई-जून तक इसके थिएटरों में रिलीज होने की संभावना है. इस फिल्म में विक्रम, प्रकाश राज, जयम रवि,मोहन बाबू जैसे कई दिग्गज शामिल होंगे. 

पेरिस फैशन वीक का रहीं हिस्सा 
ऐश्वर्या अपनी फिल्मों को लेकर खासी सिलेक्टिव रही हैं. हालांकि अपने दूसरे प्रफेशनल कमिटमेंट में खासी एक्टिव रहती हैं. पिछले महीने ही ऐश्वर्या पेरिस के फैशन वीक में रनवे पर वॉक करतीं नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement