
ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड पेजेंट को जीतने के बाद अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बड़ा नाम मिला और उन्हें आज भी सबसे बड़ी और फेमस एक्ट्रेस माना जाता है. अपनी फैशन स्टेटमेंट से लेकर पब्लिक अपीयरेंस और प्राइवेट लाइफ तक, हर चीज को लेकर ऐश्वर्या चर्चा का विषय बनती आई हैं. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने खुद को मिलने वाली मीडिया की अटेंशन के बारे में खुलकर बात की थी.
जब ऐश्वर्या ने की जिंदगी पर बात
अपने एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने माना था कि वह अपने जीवन में लकी रही हैं और इसके लिए आभारी भी हैं. हालांकि इसकी वजह से लोगों को लगता है कि उनकी जिंदगी फेयरीटेल जैसी है. ऐश्वर्या ने कहा, 'मैंने बातों को हैंडल कर लिया क्योंकि मैंने लम्बे समय तक जजमेंट सही है. मुझे हंसी आती है ये सोचकर कि उन्होंने कितने ही आर्टिकल्स में मेरे लिए लिखा था कि 'उनकी जिंदगी फेयरीटेल जैसी है'. हां, मुझे बहुत कुछ मिला है और मैं इसकी आभारी हूं.'
प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन? लेटेस्ट तस्वीरों को देख यूजर्स हुए कंफ्यूज
लोगों को लगाई थी झाड़
इसके आगे ऐश्वर्या ने उन लोगों को झाड़ लगाई थी जो सोचते हैं कि उन्हें अपनी जिंदगी में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है. उन्होंने अपने बारे में आने वाली झूठी खबरों और अफवाहों पर भी टिप्पणी की थी. ऐश्वर्या ने कहा, 'लेकिन आप बिना जाने धारणा कैसे बना सकते हैं? कैसे और किस बिनाह पर आप धारणा बनाते हैं? यह एक बार फिर जजमेंट की बात हो जाती है. जिस तरह से आप चीजों को देखते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वह दूसरे के लिए आसान है.'
पर्दे पर वापसी कर रहीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. ऐश्वर्या, डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. फिल्म Ponniyin Selvan, 1995 में आई Kalki Krishnamurthy की इसी नाम की किताब पर आधारित है. इस मल्टी-स्टारर फिल्म में ऐश्वर्या के साथ प्रकाश राज, तृषा कृष्णन और विक्रम होंगे.