Advertisement

मैदान में नहीं Shah Rukh Khan-Salman, 5 फिल्मों के साथ Ajay Devgn बनेंगे साल के सबसे बड़े स्टार!

अजय के पास जितने और जैसे प्रोजेक्ट्स हैं, अगर ये चल निकले तो ये साल उन्हीं के नाम होने वाला है. इस साल उनकी पांच बड़ी फिल्में रिलीज के लिए शिड्यूल हैं. इनमें जहां तीन फ्रेश कहानियां हैं, वहीं दो धमाकेदार सीक्वल भी हैं. इन फिल्मों से वो साल के सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार बन सकते हैं.

2024 में अजय देवगन की फिल्में 2024 में अजय देवगन की फिल्में
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर, कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. इस सुपरनेचुरल थ्रिलर का पहला लुक देखने के बाद से जनता इसके लिए एक्साइटेड थी और ट्रेलर देखने के बाद तो लोगों का मुंह ही खुला रह गया. 

'शैतान' में आर माधवन भयानक विलेन के रोल में हैं और उनके लेवल कोमैच करने के लिए अजय को जैसा हिरोइज्म दिखाना पड़ेगा, वो सोचकर ही दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. मार्च में रिलीज होने के लिए तैयार 'शैतान' को फिल्म ट्रेड बड़ी उम्मीद की नजरों से देख रहा है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक पोटेंशियल हिट माना जा रहा है. मगर अजय की फिल्मों का लाइन-अप देखें तो 'शैतान' का हिट होना सिर्फ एक शुरुआत होगी. 

Advertisement
'शैतान' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अजय के पास जितने और जैसे प्रोजेक्ट्स हैं, अगर ये चल निकले तो ये साल उन्हीं के नाम होने वाला है. और कोई हैरानी नहीं अगर इन फिल्मों से अजय इस साल सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन बटोरने वाले बॉलीवुड स्टार बन जाएं...

कई बड़े स्टार्स की गैर मौजूदगी 
2024 बॉलीवुड के लिए एक दिलचस्प साल होने जा रहा है. इस साल भले कई दमदार प्रोजेक्ट्स बड़े पर्दे पर आ रहे हैं मगर लगातार लैंडमार्क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड बनाने वाले कई बड़े स्टार्स की फिल्में इस साल नहीं आ रहीं. पिछले साल अकेले दम पर इंडस्ट्री को 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा रेवेन्यू देने वाले शाहरुख की इस साल कोई फिल्म नहीं है. न ही इस साल सलमान खान की कोई फिल्म आ रही है.

Advertisement

ऋतिक रोशन की 'फाइटर' जनवरी में ही आ चुकी. एक महीने में 211 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म के बाद इस साल ऋतिक की भी कोई फिल्म शिड्यूल नहीं है. पिछले साल थिएटर्स में अपने नाम के आगे 'सुपरस्टार' का ठप्पा पक्का करने वाले रणबीर कपूर का भी इस साल कोई प्रोजेक्ट नहीं आ रहा. यानी बॉक्स ऑफिस को साल भर में 1000 करोड़ का रेवेन्यू देने का दम रखने वाला एक ही 'खिलाड़ी' बचता है- अक्षय कुमार.

लेकिन उनकी बॉक्स ऑफिस कैपेसिटी के हिसाब से उन्हें ऐसा करने के लिए 3-4- अच्छी कमाऊ फिल्में चाहिए. हालांकि, उनकी आने वाली फिल्मों में 'बड़े मियां छोटे मियां' के अलावा और किससे 200 करोड़ पार करने की उम्मीद की जाए, ये अभी कह पाना बहुत मुश्किल है. ऐसे में अजय के पास बहुत बड़ा मौका है.

अजय की तीन फ्रेश कहानियां 
8 मार्च को 'शैतान' की रिलीज के साथ अजय बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कर देंगे. ये सुपरनेचुरल थ्रिलर जैसा माहौल बना रही है, उससे ये पक्का है कि अगर कहानी में थोड़ा भी दम हुआ, तो अजय के नाम बड़ी हिट लग जाएगी. इसके बाद अप्रैल में अजय की वो फिल्म आ रही है, जिसे कायदे से तो दो साल पहले रिलीज हो जाना चाहिए था. इसका टाइटल है 'मैदान'. 

Advertisement

ये फिल्म भले टलती हुई आ रही हो, मगर इसे प्रोड्यूसर बोनी कपूर और खुद अजय ने भी, करियर की बेस्ट फिल्म बताया है. दोनों कह चुके हैं कि इस फिल्म को टालने की वजह ही यही है कि इसका माहौल फीका न हो.   

'मैदान' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

जून में बॉलीवुड के संदर फिल्ममेकर्स में से एक नीरज पांडे अजय को एक लव स्टोरी में लेकर आ रहे हैं. 'औरों में कहां दम था' नाम की इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू और जिम्मी शेरगिल जैसे पावरफुल एक्टर्स हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 20 साल के टाइम फ्रेम में सेट ये कहानी बहुत दिलचस्प होने वाली है. 

अजय देवगन और तब्बू (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

दो भारी-भरकम सीक्वल 
अजय इस साल दो बहुत बड़े सीक्वल भी लेकर आ रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस, यानी 15 अगस्त को अजय एक बार फिर से सिंघम बनकर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में अजय के साथ विलेन अर्जुन कपूर हैं. फिल्म में इस बार अक्षय और रणवीर सिंह के कैमियो के साथ लेडी सुपरकॉप बनकर दीपिका पादुकोण भी आ रही हैं. इनके साथ करीना कैफ भी हैं. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कितनी बड़ी हो सकती है, ये सोच पाना मुश्किल काम नहीं है.

Advertisement
'सिंघम अगेन' के पोस्टर में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

साल के अंत में भी अजय एक बार फिर से थिएटर्स में भौकाल जमाने आएंगे. नवंबर में वो अपनी बेहद पॉपुलर हिट 'रेड' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. 'रेड 2' में अजय के सामने विलेन रितेश देशमुख बनने वाले हैं और एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं. फिल्म को राज कुमार गुप्ता ही डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने पहली फिल्म की कमान संभाली थी. वो थ्रिलर्स हैंडल करने के मामले में उस्ताद फिल्ममेकर हैं. 

'रेड 2' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इन पांच धमाकेदार प्रोजेक्ट्स में से अजय को अगर तीन बड़ी हिट्स भी मिल जाती हैं, तो वो अकेले दम पर वो कसर पूरी कर देंगे जिसके लिए इंडस्ट्री शाहरुख, सलमान, रणबीर जैसे सुपरस्टार्स की तरफ देखती है. और ये सारे ही प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं जिनमें भरपूर एक्साइटमेंट वाला मसाला है. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि ये साल अजय के नाम होगा या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement