Advertisement

क्या लोन लेकर अजय देवगन ने खरीदा है जुहू में नया बंगला? इतनी है कीमत!

खबर थी कि जुहू के पॉश इलाके में एक्टर ने नया बंगला लिया है और उनके बंगले के आसपास ही और भी बड़े स्टार्स के आशियाने हैं. पहले ऐसा सुनने में आया था कि अजय ने 60 करोड़ रुपए में ये बंगला खरीदा है. मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बंगले की कीमत इससे जरा कम है और उन्होंने ये बंगला लोन लेकर खरीदा है.

अजय देवगन अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • अजय देवगन ने जुहू में खरीदा बंगला
  • लोन लेकर अजय ने लिया बंगला
  • दिसंबर 2020 को अजय ने खरीदा था आलीशान बंगला

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के नए बंगले को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने मुंबई में एक आलीशान बंगला खरीदा है. खबर थी कि जुहू के पॉश इलाके में एक्टर ने नया बंगला लिया है और उनके बंगले के आसपास ही और भी बड़े स्टार्स के आशियाने हैं. पहले ऐसा सुनने में आया था कि अजय ने 60 करोड़ रुपए में ये बंगला खरीदा है. मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बंगले की कीमत इससे जरा कम है और उन्होंने ये बंगला लोन लेकर खरीदा है. 

Advertisement

अजय ने बंगले के लिए करीब 18 करोड़ का लोन

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन का ये बंगला 474.4 स्क्वायर मीटर्स में फैला है. बंगले की कीमत 47.5 करोड़ बताई जा रही है और ये बंगला अजय देवगन ने लोन पर लिया है. मुंबई के जुहू में स्थित इस बंगले के लिए अजय देवगन ने 18.75 करोड़ रुपए का लोन लिया है. ये बंगला अजय देवगन की मां वीणा विरेंद्र देवगन और अजय के असली नाम विशाल विरेंद्र देवगन के नाम पर है. साथ ही ये भी सुनने में आया है कि अजय देवगन ने ये बंगला दिसंबर 2020 में खरीदा था. जबकी इसके लिए लोन उन्होंने इस साल अप्रैल में लिया है. ये बंगला अजय ने भावेश बालकृष्ण वालिया से खरीदा है. 

 

बेटे युग संग अजय देवगन ने पर्यावरण को दिया बढ़ावा

Advertisement

बता दें कि एक्टर ने लॉकडाउन फेज में अपना क्वालिटी टाइम फैमिली संग बिताया. उन्होंने इस दौरान बेटे युग संग ट्री प्लानटेशन भी किया. इस दौरान की फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. 

करीना-जैकलीन समेत बॉलीवुड सेलेब्स को योग सिखाते हैं ये पांच योग गुरु

कई सारी फिल्मों में नजर आएंगे अजय देवगन

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. गंगुबाई काठियावड़ी, 'RRR' और सूर्यवंशी जैसी फिल्म में अजय देवगन का एक्सटेंडेड केमियो रोल है. इसके अलावा वे मैदान, भुज और थैंक गॉड जैसी फिल्मों में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. साथ ही कुछ समय पहले ही अजय देवगन ने फिल्म मैडे को लेकर भी घोषणा की थी जिसमें वे महानायक अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट रकुल प्रीत सिंह भी होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement