Advertisement

Ajay Devgn का ये वीडियो देख आप भी कहेंगे 'दिल तो बच्चा है जी', एक्टर की साली Tanisha Mukerjee की छूटी हंसी

वीड‍ियो में अजय छोटा सा सूटकेस स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं. इस स्कूटर को चलाते हुए उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान भी है. जाह‍िर है अजय फन के मूड में थे. एक्टर ने अपने इस गूफी वीड‍ियो को शेयर कर लिखा- 'और कुछ इस तरह मैं रोल करता हूं...'

तनीषा,काजोल और अजय देवगन तनीषा,काजोल और अजय देवगन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • अजय देवगन ने चलाई सूटकेस स्कूटर
  • एक्टर ने शेयर किया मजेदार वीड‍ियो
  • काजोल की बहन तनीषा ने किया रिएक्ट

अजय देवगन ने फिल्मों में कई सीर‍ियस रोल्स किए हैं. चाहे वो उनकी डेब्यू मूवी फूल और कांटे हो या पिछले साल रिलीज रनवे 34 और RRR. अजय को उनकी अध‍िकतम फिल्मों में इंटेंस लुक में देखा जाता है. लेक‍िन असल जिंदगी में अजय काफी खुले मिजाज के शख्स हैं. वे अपनी हरकतों से अपने अंदर के बच्चे को समय-समय पर लोगों के सामने दिखा ही देते हैं. हाल ही में उन्होंने ऐसा ही एक मजेदार वीड‍ियो शेयर किया था, जिसपर उनकी साली तनीषा मुखर्जी का रिएक्शन भी आया है. 

Advertisement

वीड‍ियो में अजय छोटा सा सूटकेस स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं. इस स्कूटर को चलाते हुए उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान भी है. जाह‍िर है अजय फन के मूड में थे. एक्टर ने अपने इस गूफी वीड‍ियो को शेयर कर लिखा- 'और कुछ इस तरह मैं रोल करता हूं...' उनके इस वीड‍ियो पर काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी अपनी हंसी नहीं रोक पाई. उन्होंने लाफ‍िंग इमोजी के साथ अपने जीजा की हरकत पर रिएक्शन दिया है. 

Aftab Shivdasani Birthday: तीन हफ्ते का प्यार, फिर शादी, दिलचस्प है आफताब शिवदासानी की लव स्टोरी

फैंस ने कहा 'क्यूट किंग'

अजय के इस वीड‍ियो पर फैंस ने भी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सर आपको देख के हमें अपने बचपन के दिन याद आ गए.' दूसरे ने लिखा- 'बच्चा बन गए सर.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'सर अब तो गाड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगी, ना पेट्रोल की ना डीजल की टेंशन, मस्त रहो सबको पस्त रखो.' किसी ने उनके वीड‍ियो को क्यूट बताया तो किसी ने उन्हें 'क्यूट किंग' कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है. 

Advertisement

स्टारकिड्स के कम हैंडसम नहीं Vedang Raina, कौन है ये एक्टर जिसपर आया पलक तिवारी का दिल?

RRR में अजय रहे सुपरह‍िट 

अजय देवगन को पिछली बार फिल्म रनवे 34 में देखा गया था. फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. एक्टर को एसएस राजामौली की फिल्म RRR में भी कैमियो रोल में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने रामचरण के पिता का छोटा सा सीन किया था. फिल्म भी हिट हुई और अजय के छोटे रोल के बावजूद उनकी काफी सराहना हुई थी. अब उनकी आने वाली फिल्मों में मैदान, थैंक गॉड, दृश्यम 2, सर्कस, भोला और नाम है.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement