
'दृश्यम 2' अजय देवगन की सबसे दमदार फिल्मों में गिनी जाती है. 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म का सस्पेंस बहुत उलझा देने वाला था और फिल्म की एंडिंग जिस तरह हुई थी उससे मामला और उलझ गया था. जनता बेसब्री से इसके सीक्वल 'दृश्यम 2' का इंतजार कर रही थी जो 7 साल बाद शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुका है.
'दृश्यम' की कहानी में सेंट्रल किरदार निभा रहे अजय देवगन, श्रेया सरन, तब्बू तो सीक्वल में भी हैं. साथ ही अक्षय खन्ना कॉप के रोल में 'दृश्यम 2' को और जोरदार बना रहे हैं. 2022 में अजय देवगन की दो फिल्में 'रनवे 34' और 'थैंक यू' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं और उन्हें एक हिट की बहुत जरूरत है. शुक्रवार को 'दृश्यम 2' जिस तरह की दमदार एडवांस बुकिंग के साथ शुरू हुई है, उससे पूरी उम्मीद की जा सकती है कि इसकी ओपनिग जोरदार होने वाली है और अजय को इस साल उनकी पहली हिट फिल्म भी मिल सकती है. इसका सबूत हैं ये आंकड़े:
2022 की दूसरा सबसे बड़ा एडवांस कलेक्शन
'दृश्यम 2' की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने साल का दूसरा सबसे बड़ा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है. इस साल सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' के लिए हुई थी, जिसका पहले दिन का एडवांस ग्रॉस 19.66 करोड़ रुपये था. सैकनिल्क के अनुसार, ऑनलाइन शोज के आंकड़े बताते हैं कि अजय देवगन की 'दृश्यम 2' का पहले दिन का एडवांस कलेक्शन 6.93 करोड़ रुपये है. ये कमाई 9 हजार से ज्यादा ऑनलाइन शोज से है और इसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. 2022 में बॉलीवुड फिल्मों की टॉप 5 एडवांस बुकिंग कुछ इस तरह है:
1. ब्रह्मास्त्र - 19.66 करोड़ रुपये
2. दृश्यम - 6.93 करोड़ रुपये
3. भूल भुलैया 2 - 6.55 करोड़ रुपये
4. विक्रम वेधा - 5.53 करोड़ रुपये
5. लाल सिंह चड्ढा - 5.52 करोड़ रुपये
सॉलिड ओपनिंग कलेक्शन तय
'दृश्यम 2' के रिव्यू आ चुके हैं और फिल्म को अधिकतर क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में अजय और तब्बू के काम के साथ, कहानी के सस्पेंस की भी तारीफ हुई है. फर्स्ट शो देखकर निकलने वाले दर्शक भी 'दृश्यम 2' की तारीफ करते दिख रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए जनता का रिस्पॉन्स बता रहा है कि लोग फिल्म के लिए तैयार तो हैं और बस शुरूआती तारीफों का ही इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ऑलमोस्ट 7 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हो रही 'दृश्यम 2' का ओपनिंग कलेक्शन 13-14 करोड़ तक जाने की पूरी उम्मीद की जा रही है.
साल की सबसे बेहतरीन ओपनिंग वाली फिल्मों में एंट्री
2022 में बॉलीवुड का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन 'ब्रह्मास्त्र' ने किया और पहले ही दिन 36 करोड़ की धुआंधार कमाई की. साल के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन की लिस्ट में 'दृश्यम 2' जिन दो फिल्मों को रिप्लेस कर सकती है वो हैं 'बच्चन पांडे' और 'भूल भुलैया 2'.
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने पहले दिन 14.11 करोड़ की कमाई की थी और अगर अजय देवगन की फैन फॉलोइंग फिल्म की तारीफ के बाद फिर से थिएटर्स में लौटती है, तो 'दृश्यम 2' आराम से इससे आगे निकल सकती है. एक बड़ा फैक्टर ये भी है कि 'भूल भुलैया 2' के ऑनलाइन शोज की गिनती 7900 के करीब थी, जबकि 'दृश्यम 2' के शोज 9000 से ज्यादा है. इस साल बॉलीवुड के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:
1. ब्रह्मास्त्र - 36 करोड़ रुपये
2. राम सेतु - 15.25 करोड़ रुपये
3. भूल भुलैया 2 - 14.11 करोड़ रुपये
4. बच्चन पांडे - 13.25 करोड़ रुपये
5. लाल सिंह चड्ढा - 11.70 करोड़ रुपये
इस लिस्ट को देखने के बाद ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि 'दृश्यम 2' के शोज में अगर ठीकठाक भीड़ जुटती है तो फिल्म आराम से इसमें तीसरे या चौथे नंबर पर आ सकती है. अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' भले इस साल की टॉप 5 ओपनिंग वाली लिस्ट में है मगर ओवरऑल फिल्म फ्लॉप रही थी. अजय जरूर चाहेंगे कि 'दृश्यम 2' इस लिस्ट में जगह बनाए मगर इसके साथ ही उनकी नजर फिल्म के हिट होने पर भी रहेगी, जो अभी तक तो बहुत संभव नजर आ रहा है.