Advertisement

Maidaan Teaser: 'भोला' के साथ अजय देवगन ने दिखाई 'मैदान' की झलक, फुटबॉल कोच के दमदार रोल में दिखे

'मैदान' के टीजर को पब्लिक का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. टीजर में अजय देवगन पूरी लाइमलाइट लूट ले जाते हैं. फुटबॉल कोच बने अजय का लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है. अजय देवगन, प्रियमणि, गजराव राव स्टारर ये फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होगी. मैदान सच्ची घटना पर आधारित है.

अजय देवगन अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

अजय देवगन ने एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'भोला' की रिलीज के साथ फैंस को डबल ट्रीट दी है. पहले तो उन्होंने 'भोला' में अपना भौकाल दिखाया, फिर अगली फिल्म 'मैदान' के धमाकेदार टीजर की झलक दिखाई. गुडन्यूज है कि फिल्म 'मैदान' का टीजर रिलीज हो चुका है. अजय एक बार फिर दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. 

मैदान का टीजर रिलीज

मचअवेटेड फिल्म 'मैदान' के टीजर को पब्लिक का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 1 मिनट 30 सेकंड के टीजर में अजय देवगन पूरी लाइमलाइट लूट ले जाते हैं. फुटबॉल कोच बने अजय का लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है. डेढ़ मिनट के टीजर में अजय ने मैच के आखिरी मिनटों के प्रेशर, इमोशन को बारीकी से दिखाया है.

Advertisement

क्या है टीजर में?

टीजर में आप देख सकते हैं इंडिया का ओलंपिक मैच यूगोस्लाविया की टीम से होना है. मगर बारिश बहुत तेज है, पूरा मैदान पानी की चादर से ढक चुका है. फुटबॉल के मैदान की चुनौतियों और दांव-पेंच को दिखाता ये टीजर प्रॉमिसिंग है. टीजर के आखिरी सीन में अजय दमदार डायलॉग बोलते हैं- आज मैदान में उतरना 11, लेकिन दिखना 1. टीजर का बैकग्राउंड स्कोर हार्ड हिटिंग है.

अजय देवगन, प्रियमणि, गजराव राव स्टारर ये फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होगी. मैदान सच्ची घटना पर आधारित है. इसका निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है. म्यूजिक दिग्गज कंपोजर एआर रहमान ने दिया है. मैदान बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा है. ये फिल्म इंडियन फुटबॉल के गोल्डन एरा (1952–1962) पर बेस्ड है. मूवी में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखेंगे. 

Advertisement

कौन थे सैय्यद अब्दुल रहीम?

सैय्यद अब्दुल रहीम को रहीम साहब भी बुलाया जाता था. वे प्रोफेशनल फुटबॉलर थे. बाद में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बने थे. उनकी अगुवाई में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1962 एशियन गेम्स (जकार्ता) में गोल्ड मेडल जीता था. इतना ही नहीं, भारत ने मेलबर्न ओलंपिक (1956) के सेमी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था. सैय्यद अब्दुल रहीम अच्छे मोटिवेटर भी थे. जब तक वे फुटबॉल टीम के कोच रहे, उसे गोल्डन एरा बताया गया. 

भोला के बाद फैंस को मिली नई ट्रीट

पहले 'दृश्यम 2', फिर 'भोला' और अब 'मैदान' लेकर अजय देवगन तैयार हैं. लगता है अजय ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने की ठान ली है. तभी तो बैक टू बैक पावरफुल फिल्में लेकर आ रहे हैं. 30 मार्च को भोला रिलीज हुई है. इसे पब्लिक और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अनुमान है फिल्म पहले दिन 15 करोड़ के करीब कलेक्शन करेगी. अगर ऐसा हुआ तो ये 2023 की दूसरी बड़ी ओपनर होगी. पहले नंबर पर 'पठान' ने अपना कब्जा जमाया हुआ है. 'भोला' के साथ ही सिनेमाघरों में 'मैदान' का टीजर रिलीज किया गया है. 

आपको कैसा लगा 'मैदान' का ये पावरफुल टीजर?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement