Advertisement

RRR डायरेक्टर राजामौली से अजय देवगन को थी 'चिढ़', फिर ऐसे हुई दोस्ती की शुरुआत!

अजय देवगन ने जब एसएस राजामौली की फिल्म RRR में काम किया तो जनता बहुत एक्साइटेड हुई. लेकिन अजय और राजामौली का कनेक्शन RRR से एक दशक पुराना है. एक समय अजय ने स्टेज पर कहा था कि उन्हें 'राजामौली से नफरत थी.' लेकिन फिर दोनों का बीच दोस्ती कैसे हुई, आइए बताते हैं.

अजय देवगन, एसएस राजामौली (क्रेडिट: सोशल मीडिया) अजय देवगन, एसएस राजामौली (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

इंडिया के सबसे कामयाब डायरेक्टर कहे जाने वाले एसएस राजामौली की पॉपुलैरिटी सिर्फ इंडिया में ही नहीं, पूरी दुनिया भर में जबरदस्त हो गई है. इसके पीछे वजह है 2022 में आई उनकी फिल्म RRR को मिला ऑस्कर. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म को 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉंग' कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड मिला. ऑस्कर मिलने से पहले भी राजामौली इंडियन सिनेमा में बहुत बड़ा नाम थे. इसलिए जब उन्होंने RRR में अजय देवगन को कास्ट किया तो फैन्स की खुशी अलग ही लेवल पर पहुंच गई.

Advertisement

ये क्लियर था कि RRR में अजय का रोल एक खास कैमियो होगा, लेकिन फिल्म देखने के बाद लोग अजय वाले हिस्से से बहुत इम्प्रेस हो गए. ये सिर्फ चेहरा दिखा कर तालियां बटोर लेने वाला कैमियो नहीं था, बल्कि RRR की पूरी कहानी में उनका किरदार बहुत महत्वपूर्ण था. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

अजय और राजामौली का कनेक्शन सिर्फ RRR से ही नहीं जुड़ा. बल्कि, इंडियन सिनेमा के ये दोनों बड़े नाम एक दशक पहले ही एक दूसरे से जुड़ चुके थे. मगर अजय को शुरुआत में राजामौली के नाम से बहुत खुशी नहीं हुई थी. बल्कि अजय के अपने शब्द ये थे कि उन्हें 'राजामौली से चिढ़' हुई थी. 

2012 में जब मंच पर साथ आए अजय और राजामौली 
राजामौली की जिन फिल्मों ने उत्तर भारत की हिंदी भाषी जनता में उनकी पहचान बनाई, उन्हीं में से एक थी 'ईगा'. 2012 में आई 'ईगा' को हिंदी में 'मक्खी' ना से रिलीज किया गया था. इस फिल्म के शुरूआती पोर्शन के लिए अजय ने डबिंग की थी. 

Advertisement

'मक्खी' के प्रमोशन के लिए अजय ने डायरेक्टर राजामौली, फिल्म के हीरो नानी और बाकी टीम के साथ मंच शेयर किया था. इसी इवेंट पर प्रेस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें राजामौली के बारे में सबसे पहले कब पता चला. और तब उन्हें कैसा लगा था. अजय ने बताया, 'मेरी फिल्म 'बोल बच्चन' रिलीज हुई और मुझे बताया गया कि हमें सब जगह से अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिल रहा है. लेकिन एक जगह से उतनी अच्छी कमाई नहीं हो रही है- आंध्र और हैदराबाद से. मैंने पूछा- क्यों? तो उन्होंने बताया कि कि एक साउथ फिल्म रिलीज हुई है तो बहुत अच्छा कर रही है. मैंने पूछा कि वो कौन सी फिल्म है, तो उन्होंने बताया 'ईगा'. और तब मुझे इनसे चिढ़ हुई.' 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

अजय ने बताया कि फिर उन्होंने 'ईगा' का प्रोमो देखा और उन्हें लगा कि कोई इस तरह कैसे सोच सकता है! उन्होंने कहा कि 'ईगा' देखते हुए कहानी के इमोशंस ने उन्हें बहुत जगह हिट किया. खासकर वो सीन जो लड़की और मक्खी के बीच एक लव-सीन जैसा है. 'कोई डायरेक्टर मुझे ऐसा सीन नैरेट करता तो मैं कहता- 'शट अप, निकल जाओ यहां से'. लेकिन ये बहुत कन्विंसिंग था और यही पूरी टीम, खासकर डायरेक्टर की जॉब होती है.' 

Advertisement

अजय और राजामौली की पहली मुलाकात
अजय ने बताया कि इसके बाद उन्होंने राजामौली की दूसरी फिल्में खोजकर देखीं. इस बीच उन्हें अपनी टीम से पता चला कि उनकी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार', जो तब बन रही थी... वो राजामौली की फिल्म (मर्यादा रामन्ना) का रीमेक है. अजय ने बताया, 'तब हम मिले और इन्होने मुझे 'मक्खी' के लिए कुछ लाइन्स डब करने के लिए कहा. इन्होंने कहा कि आप पहले फिल्म देख लीजिए और अगर आपको ये अच्छी लगेगी, तभी मैं आपसे इसकी डबिंग करवाऊंगा.'

क्रेडिट: सोशल मीडिया

और जब राजामौली ने जय को ऑफर की फिल्म 
RRR में अजय का रोल भले एक कैमियो ही था, मगर राजामौली की फिल्म में छोटे-छोटे रोल भी बहुत यादगार बन जाते हैं. यहां एक सवाल ये भी उठा कि एक छोटे से रोल के लिए राजामौली ने अजय को ही क्यों लिया, जबकि वो किसी से भी ये रोल करवा सकते थे. इसका जवाब देते हुए राजामौली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि RRR के इस रोल को किसी ऐसे एक्टर की जरूरत थी जो स्क्रीन पर ईमानदार लगे. उन्होंने कहा था कि यहां मुद्दा अजय के रोल की लंबाई नहीं है, बल्कि वो सम्मान है जो उनके मन में 'सिंघम' एक्टर के लिए है. 

Advertisement
क्रेडिट: सोशल मीडिया

इसी इंटरव्यू में राजामौली से ये भी पूछा गया कि क्या वो अजय के साथ कभी एक पूरी फिल्म करना चाहते हैं? तो जवाब देते हुए राजामौली ने कहा कि ये तभी हो सकता है जब उनके पास कोई ऐसी स्क्रिप्ट और किरदार हो, जो अजय और उन्हें दोनों को एक्साइटिंग लगे. अगर ऐसा नहीं होता है और वो सिर्फ अपने कनेक्शन के चलते अजय को फिल्म ऑफर करेंगे तो ये उनकी 'इनसल्ट' होगी.

रिपोर्ट्स बताती हैं कि अजय ने RRR में कैमियो के लिए कोई फीस भी नहीं चार्ज की थी. 2012 में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने खड़े अजय और राजामौली आज बहुत अच्छे दोस्त हैं. एक दशक बाद आज राजामौली की फिल्म ऑस्कर जीत चुकी है और अजय बतौर डायरेक्टर अपनी सबसे बड़ी फिल्म 'भोला' लेकर आ रहे हैं.

क्रेडिट: सोशल मीडिया

एक दिलचस्प बात ये है कि इसी शुक्रवार अजय की 'भोला' के सामने बॉक्स ऑफिस पर, तेलुगू स्टार नानी की हिंदी डेब्यू फिल्म 'दसरा' भी होगी. और नानी वही स्टार हैं जो राजामौली की 'ईगा' यानी 'मक्खी' के हीरो थे. 10 साल पहले जिस इवेंट में अजय और राजामौली मुंबई में साथ खड़े थे, उनके साथ मंच पर नानी भी थे!  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement