
बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. अजय देवगन मशहूर स्टंटमैन रहे वीरू देवगन के बेटे हैं और उन्होंने महज 18 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. 90 के दशक में जब उन्होंने करियर शुरू किया था तब उनका सामना शाहरूख खान, सलमान खान, और आमिर खान जैसे स्टार से था. लेकिन अजय देवगन ने कभी हार नहीं मानी. उनकी पहली फिल्म ने ही उन्हें स्टार बना दिया था और आज तक उनका वो स्टारडम कायम है. अजय देवगन की फिल्म में डायलॉग से ज्यादा उनकी आंखें और खामोशी बोलती है. उनके इसी खासियत को डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने पहचान लिया था.
अजय देवगन ने फिल्म 'द लेजंड ऑफ भगत सिंह' में भगत सिंह का किरदार निभाया था. लेकिन अजय देवगन पहले इस फिल्म के किरदार को निभाने से मना कर रहे थे. उन्हें लग रहा था वो 33 साल के है और 23 साल के भगत सिंह के किरदार में फिट नहीं बैठेंगे. राजकुमार संतोषी इससे पहले आमिर खान से भी कॉन्टैक्ट किया था लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. आमिर का कहना था कि वो 40 के हो गए हैं और इस एज में में एक यंग लड़के का किरदार अदा नहीं कर सकते.
भगत सिंह के किरदार में अजय देवगन
जब आमिर खान और अजय देवगन ने फिल्म करने से मना कर दिया तो राजकुमार नए चेहरे की तलाश करने लगे, लेकिन तब तक अजय देवगन का चेहरा स्क्रीन टेस्ट में पास हो गया था. एक इंटरव्यू में राजकुमार कहते हैं, मैं 'लज्जा' फिल्म बनाने के दौरान कई बार अजय देवगन से मिल चुका था. अजय की आंखें और चेहरे का हाव-भाव ठीक वैसा ही था जैसा भगत सिंह के किरदार के लिए चाहिए था. स्क्रीन टेस्ट में पास होने के बाद हमने अजय को पूरा भगत सिंह के गेटअप में तैयार किया. चेहरे पर मूंछ और सिर पर पगड़ी बांधी. जब अजय का पूरा गेटअप हो जाता है, तो वो भगत सिंह की तरह लग रहे थे.
इस वजह से अजय देवगन नहीं करना चाहते थे भगत सिंह का किरदार
अजय देवगन फिर भी इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे, क्योंकि इस फिल्म को लेकर कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी थी. उस समय भगत सिंह पर 4 फिल्में बन रही थी. संतोषी के फिल्म का सीधा सामना बॉबी देओल की फिल्म '23 मार्च 1931: शहीद' से था. अजय देवगन को लगता था कि इस फिल्म को करने का अर्थ है कि उन्हें सबके उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.
अजय देवगन को एक ऐसा किरदार करना था जो किसी चीज की परवाह नहीं करता, बहादुर है, और उसका अपना कोई स्वार्थ नहीं है. वो देश के लिए जीता है और देश के लिए मरता है. उन्हें शहीद ए आजम भगत सिंह का किरदार निभाना था जिसका देश की आजादी में अहम किरदार था.
अजय देवगन को हाल ही में रीलिज हुई फिल्म 'आजाद' में देखा गया था. वहीं, उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रेड' का दूसरा पार्ट भी जल्द रिलीज होने वाला है.