Advertisement

बिना हेलमेट स्कूटी चलाते दिखे अजय देवगन, सुपरस्टार को देख पीछे दौड़ी भीड़

अजय देवगन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते दिख रहे हैं. कमाल की बात ये है कि वीडियो में अजय देवगन के पीछे भीड़ भागती दिख रही है.

अजय देवगन अजय देवगन
aajtak.in
  • ,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

एक तरफ बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन की 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अजय का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सुपरस्टार अजय देवगन के स्टारडम की गवाही दे रहा है. 

अजय देवगन का वायरल वीडियो
'दृश्यम 2' की सक्सेस एंजॉय कर रहे अजय देवगन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'भोला' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते दिख रहे हैं. कमाल की बात ये है कि वीडियो में अजय देवगन के पीछे भीड़ भागती दिख रही है. ये स्टार के प्रति जनता का प्यार ही है, जो उनकी एक झलक पाने को इतने लोग बेकरार दिख रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो में अजय देवगन को तेजी से स्कूटी भगाते हुए देखा जा सकता, उनके साथ गाड़ी पर एक शख्स भी बैठा हुआ है. पब्लिक को देख कर ऐसा लग रहा जैसे मानों वो कबसे अपने फेवरेट स्टार को देखने के इंतजार में थे. वहीं अजय देवगन भी फैंस के प्यार के लिए कभी उनका शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते हैं. इसलिये उन्होंने कैप्शन में फैंस के प्यार के लिये आभार जताया है. 

अजय देवनग ने फैंस को कहा शुक्रिया 
अपने पीछे उमड़े हुजूम को देख कर वीडियो शेयर करते हुए अजय देवगन लिखते हैं, 'ये अच्छा लगता है जब भी किसी अच्छी वजह से भीड़ आपको फॉलो करती है. प्यार के लिय सभी का शुक्रिया'. इसके साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों के लिये हार्ट इमोजी भी बनाया है. रुकिये अभी सुपरस्टार की बात यहीं खत्म नहीं होती है.

Advertisement

आपने ये तो देख लिया कि वीडियो में अजय देवगन बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहे हैं. पर वो फैंस को खास मैसेज देना नहीं भूले. लोगों को सावधान करते हुए अजय लिखते हैं, 'गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें. मैंने नहीं पहना, क्योंकि मैं शूट कर रहा था'. अजय देवगन की पोस्ट देख कर फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया है. 

वहीं बात की जाए अजय देवगन की फिल्म भोला की, तो ये तमिल मूवी कैथी का रीमेक है. फिल्म में अजय देवगन शिव भक्त के रूप में नजर आने वाले हैं. आप इस फिल्म के लिये रेडी हैं ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement