Advertisement

'जुबां केसरी' के लिए ट्रोलिंग, मीम बनने पर अजय को आता है गुस्सा? सिंघम ने दिया जवाब

अजय का एक और अवतार हमेशा चर्चा में बना रहता है. उनके इस अवतार ने सोशल मीडिया को खूब मीम्स दिए हैं. ये है 'जुबान केसरी' अवतार. दरअसल, अजय एक इलाइची ब्रांड की ऐड करते हैं जिसकी ये टैगलाइन है. इस ऐड में उनके साथ शाहरुख खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी नजर आ चुके हैं.

'सिंघम अगेन' में अजय देवगन 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों खूब चमक रहे हैं. थिएटर्स में अजय की लेटेस्ट फिल्म 'सिंघम अगेन' जमकर बिजनेस कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. उनका सिंघम अवतार जनता में एक बार फिर से खूब पॉपुलर हो रहा है. 

अजय का एक और अवतार है जो हमेशा चर्चा में बना रहता है. उनके इस अवतार ने सोशल मीडिया को खूब मीम्स दिए हैं. ये है उनका 'जुबां केसरी' अवतार. दरअसल, अजय एक इलाइची ब्रांड की ऐड करते हैं जिसकी ये टैगलाइन है. इस ऐड में उनके साथ शाहरुख खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी नजर आ चुके हैं. 

Advertisement

हालांकि इस ऐड में अजय सबसे पुराने स्टार हैं और इसीलिए उनपर खूब मीम्स भी बने हैं और कई बार उन्हें ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है. अब अजय ने बताया है कि उन्हें इस ट्रोलिंग पर कैसा लगता है. 

'जुबान केसरी' के लिए ट्रोलिंग पर अजय का रिएक्शन 
रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक इंटरव्यू में अजय ने बताया कि उन्हें इस ऐड के लिए ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता. इंटरव्यू में रणवीर ने उनसे सवाल किया, 'अगर आप बुरा ना मानें तो क्या मैं पूछ सकता हूं कि इस मीम कल्चर में अगर कोई कहता है 'जुबां केसरी', तो आपका ब्रेन इसे कैसे प्रोसेस करता है?' इसके जवाब में अजय ने मुस्कुराते हुए कहा, 'ठीक है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.' 

अजय के साथ बैठे डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बीच में अपनी राय रखते हुए कहा, 'मुझे लगता है अब ऑफेंसिव लगना बंद हो चुका है. आजकल सब मीम एंजॉय करते हैं, आजकल ऐसा हो गया है कि 'अरे तूने वो मीम देखा!' 

Advertisement

लगातार बरकरार है 'जुबां केसरी' 
अजय जिस ब्रांड के लिए ये ऐड करते हैं उसका नाम एक तम्बाकू उत्पाद के लिए बहुत पॉपुलर है. ऐसे में अक्सर इसके साथ जुड़ने वाले एक्टर्स को लोगों से आलोचना का सामना करना पड़ता है. अजय लगातार इस ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं जबकि उनके बाद अक्षय कुमार भी इस ब्रांड के एम्बेसेडर बने थे. 

लेकिन कुछ समय बाद तम्बाकू उत्पाद बेचने के लिए पॉपुलर इस ब्रांड के साथ अक्षय ने अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था क्योंकि उन्हें इसके लिए बहुत ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा था. जबकि शाहरुख खान ने भी पिछले साल किसी वक्त ये ब्रांड जॉइन किया था. हाल ही में टाइगर श्रॉफ भी इस ब्रांड से जुड़े हैं. 

अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आजकल 'सिंघम अगेन' में थिएटर्स में जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं. उनके साथ इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement