
रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' के इंतजार में फैंस पलके बिछाए बैठे हैं. एक एक कर के स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक रिवील कर दिए गए, अभी तक कोई टीजर नहीं आया. ना ही इसे रिलीज करने के आसार नजर आ रहे हैं. अजय देवगन ने अब इसकी वजह बताई है. उन्होंने कन्फर्म किया कि फिल्म अब 15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी. इसे पूरी होने में अभी थोड़ी और देर है.
टल गई सिंघम अगेन
अब फैंस को इस खबर से निराशा जरूर होगी लेकिन बता दें, ये फैसला एक अच्छी सोच के तहत ही लिया गया है. अजय बताते हैं कि फिल्म पर काम अभी पूरा नहीं हुआ है और जल्दबाजी में वो कैसे भी फिल्म को रिलीज करने से बचना चाहते हैं. इससे फैंस का एक्सपीरियंस भी खराब नहीं होगा.
अजय कहा- हमें पक्का पता नहीं है. फिल्म का काम अभी पूरा होना बाकी है और फिल्म की कुछ शूटिंग भी बाकी है. हम जल्दबाजी में नहीं हैं क्योंकि जल्दबाजी से चीजें खराब हो जाती हैं. जब हम तैयार हो जाएंगे, तब हम रिलीज की तारीख तय करेंगे.
अजय की हाल ही में तब्बू के साथ रोमांटिक लव स्टोरी 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस दौरान अजय ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया. अजय के फैंस इस न्यूज से काफी अपसेट हैं. वहीं उनकी रोमांटिक फिल्म को लेकर एक्साइटेड भी हैं. लेकिन उम्मीद है मेकर्स जल्द ही सिंघम अगेन पर काम पूरा करेंगे.
रोहित की कॉप यूनिवर्स का इंतजार
बता दें, 'सिंघम अगेन' के जरिए रोहित शेट्टी ने पूरी कॉप यूनिवर्स तैयार की है. अजय देवगन के अलावा इस कॉप यूनिवर्स का अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूरी भी हिस्सा होंगे. रोहित इससे पहले अजय देवगन के साथ सिंघम और सिंघम 2 बना चुके हैं, वहीं रणवीर सिंह के साथ सिम्बा और अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी बनाई थी. सभी फिल्मों को ऑडियन्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
एक्ट्रेसेज की बात करें तो करीना सिंघम 2 का हिस्सा थीं, वहीं दीपिका पादुकोण की पहली बार एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर एंट्री हो रही हैं. रोहित शेट्टी की इस कॉप यूनिवर्स में अर्जुन कपूर 'सिंघम अगेन' के सुपर विलेन होंगे.
हालांकि अब अजय देवगन की 'खेल खेल में' की रिलीज डेट 15 अगस्त की दी गई है. वहीं जॉन अब्राहम की 'वेदा', शरमन जोशी की 'जिद्दी सनम' की रिलीज होनी है. अब देखना होगा कि सिंघम अगेन को इसकी आखिरी रिलीज डेट कब मिलती है.