Advertisement

Runway 34 बनने के पीछे Amitabh Bachchan का है बड़ा हाथ, Ajay Devgn ने बताया

सच्ची घटना से प्रेर‍ित, रनवे 34 की कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना के इर्द-ग‍िर्द घूमती है. अजय ने फिल्म में विक्रांत खन्ना का रोल निभाया है, जिनकी फ्लाइट एक इंटरनेशनल डेस्ट‍िनेशन से टेक-ऑफ करने के बाद रहस्यमयी मोड़ ले लेती है.

रनवे 34 रनवे 34
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • रनवे 34 में अजय देवगन और अमिताभ
  • अमिताभ के हां करने पर अजय ने बनाई फ‍िल्म

अजय देवगन की अपकम‍िंग फ‍िल्म रनवे 34 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सच्ची घटना पर आधार‍ित इस फ‍िल्म का निर्देशन खुद अजय देवगन ने किया है. उन्होंने इसे प्रोड्यूस भी किया है. इस फ‍िल्म में अजय के अलावा अम‍िताभ बच्चन, रकुल प्रीत, अंग‍िरा धर, बोमन ईरानी भी अहम रोल में हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के वक्त अजय ने वो वजह बताई जिस कारण उन्होंने फिल्म के लिए हां कहा. 

Advertisement

अजय देवगन का रोल 

अजय ने बताया क‍ि दो साल पहले राइटर संदीप केसवानी और आमिल कियान खान उनके पास ये कहानी लेकर आए थ. सच्ची घटना से प्रेर‍ित, रनवे 34 की कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना के इर्द-ग‍िर्द घूमती है. अजय ने फिल्म में विक्रांत खन्ना का रोल निभाया है, जिनकी फ्लाइट एक इंटरनेशनल डेस्ट‍िनेशन से टेक-ऑफ करने के बाद रहस्यमयी मोड़ ले लेती है. 

Sushmita Sen-Rohman Shawl Relationship: सुष्मिता सेन को भीड़ से बचाते दिखे Ex बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, फैंस ने पूछा- पैचअप हो गया क्या? 

अजय ने बताया क‍ि वे पहले तो डायरेक्टर के तौर पर फ‍िल्म से जुड़े और बाद में उसमें एक्ट‍िंग करने का फैसला लिया. बाद में उन्होंने अजय देवगन Ffilms के बैनर तले इसे प्रोड्यूस करने का भी डिसिजन लिया. एक्टर ने कहा कि फिल्म की कास्ट‍िंग को लेकर वे पहले से श्योर थे कि इसमें अमिताभ बच्चन को कास्ट किया जाएगा. 

Advertisement

अगर अमिताभ नहीं मानते तो अजय नहीं बनाते फ‍िल्म 

'इस फ‍िल्म में मिस्टर बच्चन के रोल के लिए, अगर वो नहीं मानते तो मैं शायद ही किसी को को इसमें कास्ट करता, वो इस फ‍िल्म में नहीं होते तो शायद मैं ये फिल्म नहीं बनाता.' अजय ने बताया क‍ि उन्होंने पहले भी मेजर साब फिल्म में एक शेड्यूल डायरेक्टर किया था जब फिल्म के डायरेक्टर टीनू आनंद बीमार पड़ गए थे. 'मैं उन्हें बचपन से जानता हूं. पर ये पहली बार है जब मैं उनके साथ पूरी फ‍िल्म में बतौर डायरेक्टर काम कर रहा हूं.'  

24 साल के Gully Boy फेम रैपर MC Tod Fod का निधन, रणवीर सिंह-सिद्धांत चतुर्वेदी का टूटा दिल

'मैं उन्हें सेट पर अक्सर मिला करता था. बाद में लगभग छह फ‍िल्मों तक मैंने उनके साथ काम किया. उनके बारे में कुछ भी कहना Cliched होगा क्योंक‍ि मैंने उनके जैसा मेहनती और प्रोफेशनल एक्टर नहीं देखा. जिस एनर्जी और डेड‍िकेशन से वे काम करते हैं, वो कमाल की है. अगर वो कोई परेशानी में हैं तो भी वे सेट पर उन परेशान‍ियों को भूलकर काम करते हैं. मैं उन्हें जब भी देखता हूं बेहतर काम करने को प्रेर‍ित होता हूं.'

अमिताभ और अजय ने कई यादगार फ‍िल्में दर्शकों को दी है. इनमें आग, मेजर साब, खाकी, सत्याग्रह आद‍ि फ‍िल्में साथ की है. अब रनवे 34 में वे एक बार फ‍िर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फ‍िल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement