Advertisement

अजय देवगन को मिलेगी पिछले 15 साल की सबसे कम ओपनिंग, 'औरों में कहां दम था' ने बुकिंग में ही तोड़ा दम

'औरों में कहां दम था' के रिव्यू बहुत नेगेटिव हैं और ऑडियंस में भी फिल्म की चर्चा ना के बराबर है. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि बहुत लोगों को तो खबर भी नहीं है कि अजय और तब्बू की ऐसी कोई फिल्म रिलीज हो रही है.

'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने इस साल 'शैतान' जैसी बड़ी हिट दी. मगर इसके बाद उनकी दूसरी रिलीज 'मैदान' थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और बड़े बजट की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. अजय के फैन्स को उम्मीद थी कि अब वो अपनी नई रिलीज 'औरों में कहां दम था' के साथ एक बार फिर से थिएटर्स में धमाका करेंगे. 

Advertisement

और ऐसी उम्मीदें भी आखिर क्यों न हों... अजय के साथ फिल्म में तब्बू भी हैं और दोनों की जोड़ी कई बड़ी हिट्स डिलीवर कर चुकी है. फिल्म में दोनों के किरदार एक मैच्योर रोमांटिक कहानी लेकर आए हैं. 'औरों में कहां दम था' के डायरेक्टर नीरज पांडे हैं, जिन्होंने 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी बड़ी सरप्राइज हिट्स दी हैं. लेकिन इस सॉलिड कॉम्बिनेशन के बावजूद, अजय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहाल होती नजर आ रही है. और इसकी गवाही देते हैं फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े...

अजय की फिल्म के लिए बेहद ठंडी एडवांस बुकिंग 
'औरों में कहां दम था' के लिए पहले दिन से ही मेकर्स ने टिकट पर ऑफर अनाउंस किया. लेकिन 'एक के साथ एक फ्री' टिकट के बावजूद, अजय और तब्बू की फिल्म में ऑडियंस की दिलचस्पी नहीं नजर आ रही. 

Advertisement

नेशनल चेन्स में फिल्म की एडवांस बुकिंग, फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल बयां कर देती है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, 'औरों में कहां दम था' के लिए गुरुवार शाम तक नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा केवल 7 हजार ही रहा. ये लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों के लेवल का आंकड़ा है. अक्षय कुमार की 'सेल्फी', 'मिशन रानीगंज' और टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनकी नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग 8 हजार से नीचे रही. ये तो सभी को पता है कि इन फिल्मों का हाल क्या रहा. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'औरों में कहां दम था' के लिए 30 हजार टिकट भी एडवांस में नहीं बुक हुए हैं. करीब 27 हजार टिकटों की बुकिंग के साथ, अजय की फिल्म ने 50 लाख से भी कम एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है. 

पहले दिन अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं अजय 
2022 में आई अजय की फिल्म 'रनवे 34' ने 3 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था. बहुत लोगों ने कहा था कि कोविड की तीसरी वेव के ठीक बाद आने की वजह से इस फिल्म की कमाई खराब हुई. करीब 15 सालों में अजय की फ्लॉप फिल्मों को भी 3 करोड़ रुपये से कम ओपनिंग नहीं मिली है. 

Advertisement

अजय को आखिरी बार 'ऑल द बेस्ट' से 3 करोड़ से कम की ओपनिंग मिली थी. लेकिन ये वो वक्त था जब उनकी 1.82 करोड़ ओपनिंग लाने वाली ये बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी. 

'औरों में कहां दम था' के रिव्यू बहुत नेगेटिव हैं और ऑडियंस में भी फिल्म की चर्चा ना के बराबर है. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि बहुत लोगों को तो खबर भी नहीं है कि अजय और तब्बू की ऐसी कोई फिल्म रिलीज हो रही है. इसलिए ये भी नहीं माना जा सकता है कि 'औरों में कहां दम था' को खराब एडवांस बुकिंग के बावजूद, दर्शकों का साथ बचा लेगा. पूरा अनुमान है कि अजय और तब्बू की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 से 3 करोड़ के बीच ही दम तोड़ देगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement