Advertisement

अक्षरा सिंह के फरारी गाने पर उर्वशी रौतेला का धमाकेदार डांस, स्टेज पर उड़ाया गर्दा

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार और गायिका अक्षरा सिंह ने अपने बेहतरीन गायन से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है. अक्षरा ने मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची और सिंगर राजा हसन के साथ मिलकर गाना "फरारी" गाया है, यह गाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

फरारी फरारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार और गायिका अक्षरा सिंह ने अपने बेहतरीन गायन से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है. अक्षरा ने मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची और सिंगर राजा हसन के साथ मिलकर गाना "फरारी" गाया है, जो एक धमाकेदार एंथम बनकर सभी के बीच छा गया है. इस गाने को अब तक 3 मिलियन लोगों ने देख लिया और यह यूट्यूब कर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इस गाने में अक्षरा सिंह की आवाज और उर्वशी रौतेला और कोरियोग्राफर सनम जौहर की डांस परफॉर्मेंस ने गाने को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. गाने के वीडियो को राहुल शेट्टी ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को बॉलीवुड एक्टर - प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के JJust Music के बैनर तले पेश किया गया है.  

गाने की खासियत है कि गाने का संगीत और बोल तनिष्क बागची और वायु ने मिलकर तैयार किया है.  अक्षरा सिंह, राजा हसन और तनिष्क बागची की आवाज ने गाने को चार चांद लगा दिए हैं. तो उर्वशी रौतेला और सनम जौहर की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने वीडियो को विजुअल ट्रीट बना दिया है.  


वहीं , इस गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "तनिष्क बागची जैसे प्रतिष्ठित संगीतकार और राजा हसन जैसे अनुभवी गायक के साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह गाना हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देगा. अक्षरा सिंह के पी आर ओ रंजन सिन्हा ने बताया कि अक्षरा गाने से बेहद खुश हैं और आने वाले दिनों में वे एक से बढ़ कर एक प्रोजेक्ट लेकर आयेंगी.

Advertisement

बता दें कि गाने के निर्माण में कई कलाकारों और तकनीशियनों का अहम योगदान रहा है. इसे एरिक पिल्लई ने मिक्स और मास्टर किया है, जबकि वीडियो को नितिन FCP ने एडिट किया है.  गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अक्षरा सिंह के फैंस उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं और गाने को बार-बार सुन रहे हैं. "फरारी" गाना अब सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. अगर आप धमाकेदार संगीत और बेहतरीन परफॉर्मेंस का अनुभव लेना चाहते हैं, तो इस गाने को जरूर देखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement