Advertisement

Kesari Chapter 2 Teaser: जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी लेकर आए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ऑफिशियल टीजर हाल ही में रिलीज किया गया जो करीब 90 सेकेंड का था. लेकिन फिल्म की कहानी को पूरी तरह से बयां करने के लिए काफी था. कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड में हुए बेकसूरों को न्याय दिलवाने की है जिसमें अक्षय एक वकील का किरदार निभा रहे हैं.

केसरी 2 में अक्षय कुमार केसरी 2 में अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
सुपरस्टार अक्षय कुमार हर साल कुछ ऐसी कहानियां बड़े पर्दे पर लेकर आते हैं जिसे देखकर इंसान की रूह अंदर से कांप उठती है. साल 2019 में 'केसरी' फिल्म से उन्होंने लोगों की 'सारागढ़ी की लड़ाई' का किस्सा सुनाया. वो कहानी थी उन 21 सिखों की जिन्होंने 10,000 अफरीदी आदिवासियों के खिलाफ जांबाजी से लड़ाई लड़ी थी. अब एक बार फिर अक्षय सिखों की एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं जिसके बारे में जानना काफी जरूरी है.    
 
जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी बताएगी 'केसरी 2'
 
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ऑफिशियल टीजर हाल ही में रिलीज किया गया जो करीब 90 सेकेंड का था. लेकिन ये 90 सेकेंड फिल्म की कहानी को पूरी तरह से बयां करने के लिए काफी साबित हुए. टीजर के शुरुआत में हमें एक चेतावनी दी गई जिसमें लिखा गया कि ये दृष्य प्रदर्शनीय नहीं हैं. जिसके बाद हमें कई सारी चीखें और गोलियों की आवाजें सुनाई जाती हैं जो आपका दिल दहला देती है. उन चीखों में अंग्रेजों से रहम और भगवान से रक्षा की पुकार सुनाई देती है.
 
देखें 'केसरी चैप्टर 2' का ऑफिशियल टीजर:
 
 
इसके बाद एक आवाज उस हत्याकांड का बखान करती है जिसे सुनकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. वो बताते हैं, 'ये सिर्फ 30 सेकंड की फायरिंग थी. अंग्रेजों ने उस दिन जलियांवाला बाग में पूरे 10 मिनट तक गोलियां चलाईं. और 12 घंटों तक जख्मियों को बाग में बंद रखा ताकि गिद्ध आकर उन्हें खा जाएं. उन चीखों के बीच एक ललकार उठी.' इसके बाद हमें अक्षय कुमार के किरदार से मिलाया जाता है जो एक वकील है और अंग्रेजों के खिलाफ कोर्ट में आवाज उठाता है. 
 
वो अंग्रेजों की गुलामी में होने के बावजूद उन हजारों मासूमों के लिए खड़ा हुआ है और अब उन्हें न्याय दिलाने के लिए निकल पड़ा है. 'केसरी चैप्टर 2' की कहानी इसी न्याय की लड़ाई के बारे में है जिसे जानने के लिए दर्शकों को 18 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म में अक्षय के अलाना अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. फिल्म को करण जौहर और अक्षय कुमार ने प्रोड्यूस किया है और करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement