Advertisement

दिल्ली में हुई हनी सिंह और अक्षय कुमार की मुलाकात, वायरल हुआ फोटो

यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स दोनों सितारों को साथ देखकर बेहद उत्साहित हैं. फोटो पर फैन्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. हनी और अक्षय को एक होटल कि खूबसूरत कॉरिडोर में खड़े देखा जा सकता है. कहना होगा दोनों ही काफी हैंडसम लग रहे हैं.

अक्षय कुमार और हनी सिंह अक्षय कुमार और हनी सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

अक्षय कुमार और हनी सिंह फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा हैं. दोनों ने साथ में फिल्म बॉस के गाने पार्टी ऑल नाईट में साथ काम किया था. हाल ही में दोनों सेलेब्स को दिल्ली में साथ देखा गया. इसी मुलाकात से इन दोनों का एक फोटो सामने आया है. फोटो में हनी सिंह और अक्षय कुमार दोनों ने कैजुअल ब्लैक ऑउटफिट्स पहने हुए है और स्माइल कर रहे हैं. 

Advertisement

यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स दोनों सितारों को साथ देखकर बेहद उत्साहित हैं. फोटो पर फैन्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. हनी और अक्षय को एक होटल कि खूबसूरत कॉरिडोर में खड़े देखा जा सकता है. कहना होगा दोनों ही काफी हैंडसम लग रहे हैं.

फिलहाल 2 गाने की शूटिंग कर रहे हैं अक्षय 

बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार, कृति सेनन की बहन और यूट्यूबर नुपुर सेनन संग फिलहाल 2 गाने की शूटिंग कर रहे हैं. इस गाने में लगे हैं. इस गाने की शूटिंग 15 दिसम्बर को शुरू हुई थी. इसी दिन नुपुर ने अपना जन्मदिन भी मनाया था. टीम फिलहाल 2 संग सेट्स पर हुए अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. 

देखें: आजतक LIVE TV 

Advertisement

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा था, ''यह एक एक्टर के रूप में मेरा पहला वर्किंग संडे है. मेरा दिल भरा हुआ है और मैं अपनास्पेशल दिन इन टैलेंटेड लोगों के साथ बिताकर बेहद खुश हूं. दुनिया का कोई भी गिफ्ट मेरे कैमरा के सामने होने से बड़ा नहीं हो सकता था. #Filhall2 का सफर आज शुरू हो रहा है.''

बता दें फिलहाल नाम का गाना 2019 में रिलीज किया गया था. इस गाने को सिंगर बी प्राक ने गाया था. फिलहाल 2 में अक्षय उअर नुपुर के किरदारों की कहानी आगे बढ़ेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement