Advertisement

अक्षय कुमार संग जैसलमेर में शिखर धवन, फैंस बोले- गब्बर संग बच्चन पांडे की मुलाकात

अक्षय कुमार और शिखर धवन ने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में एक शानदार सेल्फी क्लिक की और वो सेल्फी इंटरनेट पर वायरल हो गई है. धवन की इस खास तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

अक्षय कुमार-श‍िखर धवन अक्षय कुमार-श‍िखर धवन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने राजस्थान के जैसलमेर में एक-दूसरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के पलों को श‍िखर धवन ने कैमरे में कैद कर सोशल मीड‍िया पर पोस्ट किया है. अब श‍िखर धवन और अक्षय कुमार की यह सेल्फी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

शिखर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दोनों एक झील के पास खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं. अक्षय ने ब्राउन रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर पर हेडबैंड लपेटा हुआ है. वहीं शिखर ने लाल रंग की हुडी पहने हुए हैं. श‍िखर ने अक्षय के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'आपसे मिलना हमेशा मजेदार होता है पाजी, मुलाक़ात बढ़िया रही'. धवन की इस खास तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, 'गब्बर के साथ बच्चन पांडे की मुलाकात'.

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV

इस वजह से जैसलमेर में हैं अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार जैसलमेर में फरहाद सामजी की फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म 2014 की तमिल फिल्म वीरम की हिंदी रीमेक है. बच्चन पांडे में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे, दूसरी तरफ, कृति सेनन एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी. फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है और इसमें पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांड‍िस भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण शूटिंग में देरी हो गई, अब यह 26 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा अक्षय की आगामी फिल्मों में सूर्यवंशी, रक्षा बंधन, बेल बॉटम, अतरंगी रे और राम सेतु है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement