
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आंगनवाड़ी के बच्चों की मदद के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, "प्रदेश के बच्चों का सर्वांगीण विकास हम सबकी जिम्मेदारी है. आज मैं सायं 5.30 बजे प्रदेश की सड़कों पर निकलूंगा और आंगनवाड़ी के बच्चों के उपयोग की वस्तुएं जनसहयोग से एकत्रित करूंगा. आप से भी आग्रह है कि इस पुनीत प्रयास में हरसंभव योगदान दीजिए." सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस अभियान को फिल्म एक्टर अक्षय कुमार का समर्थन मिला है. आज आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री हाथ ठेला चलाकर खिलौने और अन्य सामग्री इकट्ठा करेंगे.
अक्षय ने किया समर्थन
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट पर नजर पड़ी तो वह खुद को रोक नहीं पाए. इस पहल का सहयोग करते हुए अक्षय कुमार ने मदद का हाथ बढ़ाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "शिवराज सिंह चौहान सर मुझे बहुत खुशी होगी अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं. यह एक बेहतरीन पहल है और मैं आपको इसके लिए बधाई देने के साथ शुक्रिया अदा भी करता हूं."
सीएम ने किया शुक्रिया अदा
शिवराज सिंह चौहान ने भी अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "अक्षय जी, आप हमेशा ही सामाजिक और खासकर बच्चों से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं. आपका हमें सदैव पुनीत कार्यों में सहयोग मिला है. आप, हम और सब मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे विश्वास है कि बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प भी सहज ही सिद्ध होगा."
पैसों के पीछे भागते हैं Akshay Kumar? एक्टर बोले- मैं काम, कमाई और कर्म में विश्वास करता हूं
कुछ समय पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सेल्फी' की शूटिंग के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले थे. एक्टर भोपाल में शूटिंग कर रहे थे. इसके अलावा अक्षय ने प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी. अक्षय ने गृहमंत्री से मुलाकात कर प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा की थी. वहीं, अक्षय कुमार ने भोपाल के खाने और खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की थी. आजकल अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म है. फिल्म 3 जून को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है.