Advertisement

Bachchan Pandey के ट्रेलर रिलीज से पहले Akshay Kumar-Jacqueline Fernandez का नया पोस्टर, रोमांटिक मूड में दिखे

अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दो अलग लोग, एक ज़मीन तो दूसरा आसमान. जब यह एक हो जाए तो होगा क्या?' बच्चन पांडे में अक्षय कुमार का किरदार काफी अलग होने वाला है. पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो फिल्म में एक कैरेक्टर के कई शेड्स प्ले कर रहे हैं.

 जैकलीन फर्नांडिस, अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडिस, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • अक्षय ने किया ट्रेलर रिलीज का ऐलान
  • जैकलीन के साथ रोमांटिक मूड में अक्षय

हर साल की तरह 2022 में भी बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की फिल्मों का धमाल होगा. इस साल अक्षय कुमार की एक नहीं, बल्कि कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें से एक बच्चन पांडे भी है. अक्षय के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खैर, इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. कुछ देर का इंतजार और आपके सामने फिल्म का ट्रेलर होगा. 

Advertisement

बच्चन पांडे का नया पोस्टर
अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज किया जायेगा. इस बात की जानकारी खुद अक्षय ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करके दी है. ट्रेलर रिलीज से चंद घंटे पहले अक्षय ने जैकलीन फर्नांडिस के साथ धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में अक्षय और जैकलीन रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. 

कौन हैं जावेद अख्तर की होने वाली बहू Shibani Dandekar, जिससे Farhan Akhtar रचा रहे शादी?

अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दो अलग लोग, एक ज़मीन तो दूसरा आसमान. जब यह एक हो जाए तो होगा क्या?' बच्चन पांडे में अक्षय कुमार का किरदार काफी अलग होने वाला है. पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो फिल्म में एक कैरेक्टर के कई शेड्स प्ले कर रहे हैं. उम्मीद है कि कृति सेनन, अक्षय कुमार और जैकलीन की जोड़ी पर्दे पर जरूर कुछ धमाल करती नजर आयेगी.

Advertisement

#Homecoming Review: भूली-बिसरी यादों को एक बार फिर जीने की कहानी है होमकमिंग

साजिद के बर्थडे पर रिलीज होगा ट्रेलर
बच्चन पांडे के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं और 18 फरवरी को ही उनका जन्मदिन भी है. यही वजह है कि फिल्म के ट्रेलर को उनके खास दिन पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का पोस्टर देख लिया. कुछ देर में ट्रेलर भी देख लेंगे. बस फिल्म देखने के लिये आपको 18 मार्च तक का इंतजार करना होगा. इसके बाद आप आराम से सिनेमाहाल में फिल्म एंजॉय कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement