Advertisement

तंबाकू ब्रांड का एड करने पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, फीस को लेकर कही बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. पिछले दिनों सामने आए उनके तंबाकू ब्रांड के एड पर खिलाड़ी कुमार ने माफी मांगी है. अक्षय कुमार का कहना है कि वो इस एड से मिली फीस को दान करेंगे. अक्षय कुमार ने इस एड और इस ब्रांड की एंडोर्समेंट से पीछे हटने का फैसला लोगों की ट्रोलिंग के बाद लिया है.

अक्षय  कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • अक्षय संग एड में दिखे शाहरुख-अजय देवगन
  • अक्षय कुमार को काफी किया गया ट्रोल
  • लोगों ने की पद्म श्री सम्मान लौटने की बात

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को आपने विमल इलायची के एड में देखा ही होगा. इस विज्ञापन में खिलाड़ी कुमार बादशाह शाहरुख खान और अजय देवगन संग नजर आए. शाहरुख और अजय देवगन का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन अक्षय कुमार ये एड करने पर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए. लोगों की आलोचनाओं से घिरने के बाद अब अक्षय कुमार ने बड़ी अनाउंसमेंट की है.

Advertisement

अक्षय ने क्यों फैंस से मांगी माफी?
अक्षय कुमार ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए इस विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. उन्होंने ऐलान किया कि वे अब तंबाकू ब्रांड (विमल) के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस  फैसले के बारे में बताया है.

खिलाड़ी कुमार ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- मुझे माफ कर दें. मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं मेरे सभी फैंस और शुभचिंतकों से. पिछले कुछ दिनों में आए आपके रिएक्शंस ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है ना ही कभी करूंगा. विमल इलायची के साथ मेरे एसोसिशन को लेकर सामने आई आपकी भावनाओं की मैं इज्जत करता हूं. इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं.

Advertisement

प्रेग्नेंट Rihanna के बॉयफ्रेंड A$AP Rocky अरेस्ट, शख्स को गोली मारने का है आरोप
 

अक्षय कुमार की पोस्ट

''मैंने फैसला किया है कि मैं विज्ञापन के लिए मिली फीस को अच्छे कार्य के लिए काम में लाऊंगा. ब्रांड चाहे तो इस एड को ऑनएयर करना जारी रख सकता है जब तक कि इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं हो जाती. लेकिन मैं वादा करता हूं भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों को चुनूंगा. बदले में मैं हमेशा आपके प्यार और दुआओं को मांगता रहूंगा.''

जब दसवीं के लिए Nimrat Kaur ने बढ़ाया वजन, सुने ताने, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
 

अक्षय कुमार को लोगों ने किया ट्रोल

कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार का ये एड रिलीज हुआ है. जिसमें शाहरुख खान और अजय देवगन ने अक्षय कुमार का 'विमल यूनिवर्स' में वेलकम किया. बॉलीवुड के तीनों बड़े स्टार्स (शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार) पहली बार किसी एड में सामने आए थे. वैसे थी तो ये बहुत बड़ी बात लेकिन क्योंकि तीनों ने तंबाकू ब्रांड के एड के लिए हाथ मिलाया था. इसलिए ये एड ट्रोल्स के निशाने पर आया. अजय देवगन तो पहले से कई तंबाकू ब्रांड के एड्स में दिखे हैं. शाहरुख खान के ऐसे विज्ञापन करने पर भी इतना बवाल नहीं मचा. लेकिन खिलाड़ी कुमार के नजर आते ही लोगों ने हंगामा कर दिया. 

Advertisement

अक्षय कुमार के फैंस ने एक्टर के पुराने वीडियोज भी शेयर किए जहां वे शराब, सिगरेट जैसे हानिकारक प्रोड्क्टस से दूर रहने की बात करते दिखे. कई लोगों ने तो तीन बार पद्म श्री सम्मान पा चुके खिलाड़ी कुमार से अवॉर्ड वापस लौटने को भी कहा. खैर, काफी आलोचनाएं झेलने के बाद एक्टर ने माफी तो मांग ली है, अब फैंस पर खिलाड़ी कुमार का ये माफीनामा कितना असर करता है, ये तो वक्त ही बताएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement