Advertisement

जब अक्षय को खुद स्टंट करना पड़ा भारी, इस सीन में बाल-बाल बची थी गर्दन

फिल्मों में खुद अपने स्टंट करने के चक्कर में अक्षय कई बार चोटिल भी हुए हैं लेकिन उनके इस बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं अक्षय कुमार की जिंदगी के उस किस्से के बारे में जब अक्षय शूटिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हुए थे.

अक्षय कुमार और अंडरटेकर अक्षय कुमार और अंडरटेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बुधवार को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अमृतसर पंजाब के रहने वाले अक्षय का वास्तविक नाम राजीव हरिओम भाटिया है. अक्षय के पिता एक आर्मी अफसर रहे हैं और उन्होंने अपना काफी वक्त दिल्ली में बिताया है. अक्षय की बॉलीवुड इंडस्ट्री में इमेज खिलाड़ी कुमार की है, एक ऐसा कलाकार जो खुद अपने स्टंट करना पसंद करता है.

Advertisement

फिल्मों में खुद अपने स्टंट करने के चक्कर में अक्षय कई बार चोटिल भी हुए हैं लेकिन उनके इस बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं अक्षय कुमार की जिंदगी के उस किस्से के बारे में जब अक्षय शूटिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हुए थे. इस दुर्घटना में अक्षय कुमार की गर्दन टूटते-टूटते बची थी. ये घटना हुई थी फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान.

मालूम हो कि खिलाड़ी सीरीज की शूटिंग के बाद ही अक्षय की इमेज खिलाड़ी कुमार की बनी थी. ये फिल्म रिलीज हुई थी साल 1996 में और इसमें रेखा, रवीना टंडन, गुलशन ग्रोवर और WWE सुपरस्टार अंडरटेकर ने भी अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अंडरटेकर की फाइट दिखाई गई थी और इस फाइट के दौरान एक सीन था जिसमें अक्षय को अंडरटेकर को उठा कर फेंकना था.

Advertisement

इसी फाइट के दौरान जब अक्षय ने 350 पाउंड वजनी अंडरटेकर को उठाया तो उनकी गर्दन पर जरूरत से ज्यादा वजन पड़ गया और उनकी गर्दन मुड़ गई. इस स्टंट के दौरान अक्षय की गर्दन टूटते-टूटते बची थी. हालांकि ये फिल्म उस वक्त की जबरदस्त हिट रही थी और दर्शकों ने अक्षय के स्टंट्स को काफी पसंद किया था. 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस वक्त करीब 25 करोड़ रुपये कमाए थे.

ये भी पढ़ें-

NCB के सामने रिया ने खोले कई राज, इंटरव्यू में ड्रग्स कनेक्शन पर कहा था ये

रिया की FIR पर सुशांत का परिवार लेगा कड़ा एक्शन, वकील विकास सिंह ने कहा ये

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement