Advertisement

Bachchan Pandey के नए गाने का टीजर आउट, Akshay Kumar ने बताई डेट

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे इस समय चर्चा में है. फिल्म 2022 होली पर रिलीज हो रही है. फिल्म के दो गाने अब तक रिलीज हो चुके हैं और जल्द ही इस मूवी का तीसरा गाना भी रिलीज होने जा रहा है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • बच्चन पांडे फिल्म के दो गाने हो चुके रिलीज
  • अक्षय ने बताया कब आ रहा तीसरा गाना

अक्षय कुमार की मूवी बच्चन पांडे को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है. फिल्म में अक्षय का किरदार एकदम जुदा है और फैंस उन्हें इस अलग रोल में देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं. फिल्म के दो गाने अब तक रिलीज कर दिए गए हैं और अब इस मूवी का नया गाना भी रिलीज होने जा रहा है. अक्षय कुमार ने बच्चन पांडे के नए गाने का टीजर रिलीज किया है और बताया है कि आखिर गाना किस दिन रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement

आने वाला है अक्षय का नया गाना

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के न्यू सॉन्ग सारे बोलो बेफवा का टीजर रिलीज किया है. इसमें अक्षय कुमार एक शादी के बीच में शानदार एंट्री मार सभी को चकित करते नजर आ रहे हैं. टीजर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना कितना धमाकेदार होगा. गाने में रितेश देशमुख की भी झलक देखी जा सकती है जो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं मगर गाने में उनकी स्पेशल अपीयरेंस है. टीजर के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा कि- टूटे हुए दिलों को जोड़ने के लिए आ रहा है कल, भौकाल भरा एंटरटेनमेंट.💔❤️तो अब #SaareBoloBewafa सॉन्ग कल आउट हो रहा है. साजिद नाडियाडवाला की बच्चन पांडे जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है.

 

अभी तक बच्चन पांडे के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. पहला गाना मार खाएगा रिलीज हुआ था जिसे अब तक यूट्यूब पर 28 मिलियन व्यूज मिले हैं. वहीं कुछ दिन पहले ही दूसरा गाना मेरी जान मेरी जान रिलीज हुआ था. इस गाने को यूट्यूब पर 32 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये रोमांटिक सॉन्ग काफी सुना जा रहा है और फैंस को पसंद भी आ रहा है. गांव की लोकेशन में इस गाने को शूट किया गया है. कीर्ति सेनन संग अक्षय की जोड़ी अच्छी नजर आ रही. 

Advertisement

Lock Upp: 'नमक के पानी से खाते थे चावल', स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हुईं Poonam Pandey

मल्टीस्टारर है मूवी

बच्चन पांडे एक मल्टीस्टारर मूवी है. इसमें अक्षय और कीर्ति के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, बॉबी देओल, अभिमान्यु सिंह और तृष्णा सिंह जैसे सितारे शामिल हैं. इसके अलावा अक्षय के पास इस समय और भी कई सारी मूवीज हैं. कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं. फिल्म 3 जून, 2022 को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा वे रक्षाबंधन, रामसेतु, मिशन सिंडरैला और OMG 2 में नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement