Advertisement

कोरोना के बढ़े केस तो रोहित शेट्टी ने टाल दी सूर्यवंशी की रिलीज डेट, उद्धव ठाकरे ने सराहा

बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर इसकी रिलीज डेट को फिर से पोस्टपॉन्ड कर दिया गया है. इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी से डिसकस भी किया.

रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

कोरोना वायरस ने जिस तरह से पिछली बार कोहराम मचाया था वैसा ही साल 2021 में भी देखने को मिल रहा है. बल्कि इस बार तो मामला और भी ज्यादा गंभीर होता नजर आ रहा है. एक के बाद एक बॉलीवुड के ना जाने कितने सितारे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साल 2020 में जिन फिल्मों को रिलीज नहीं किया जा सका था उनकी रिलीज डेट को साल 2021 के लिए फाइनल किया गया था. मगर अब बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर इसकी रिलीज डेट को फिर से पोस्टपॉन कर दिया गया है. इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी से डिसकस भी किया. 

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने बीते दिन फिल्म सूर्यवंशी के निर्देशक रोहित शेट्टी से बातचीत की. मीटिंग के दौरान उद्धव ठाकरे ने रोहित शेट्टी के निर्णय की तारीफ की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच रोहित शेट्टी द्वारा फिल्म की रिलीज डेट को फिर से पोस्टपॉन करने का फैसला सही है. उद्धव ने माना कि किसी भी निर्माता-निर्देशक के लिए ये मुश्किल और जिगरी फैसला है मगर वक्त की मांग यही है. बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामलों ने फिर से नई ऊंचाइयां छूनी शुरू कर दी है. 

 

बढ़ा फैन्स का इंतजार

फिल्म को पहले साल 2020 में रिलीज किया जाना था. इसके बाद इसकी रिलीज डेट को बदल कर 30 अप्रैल, 2021 रख दिया गया. मगर अब एक बार फिर से इसकी रिलीज डेट को केंसल कर दिया गया है. अक्षय कुमार के फैन्स का इंतजार एक बार फिर से बढ़ गया है. फिल्म कई मायनों में खास है. लंबे वक्त बाद इस फिल्म में दर्शकों को अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी. इसके अलावा पहली दफा बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा होगा जब अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement