
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'रक्षाबंधन' (Rakshabandhan) के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह कभी काम के लिए मना नहीं करेंगे. फिर वह चाहे फिल्म हो, ऐड हो या फिर कोई भी इवेंट. ऐसा वह पैसा कमाने के लिए करेंगे. अक्षय कुमार ने इस लेटेस्ट इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए हैं.
अक्षय कुमार ने कही यह बात
अक्षय कुमार बोले- लोग मेरे से पूछते हैं कि मैं साल में इतनी सारी फिल्में क्यों करता हूं? मैंने लाइफ में तीन चीजों को समझा है- काम, कमाई और कर्म. मैं बहुत मेहनत करता हूं. मैं जितना कमा सकता हूं, उतना कमाने की कोशिश करता हूं. मैं किसी काम को इनकार नहीं करता. फिर चाहे जो भी मेरे हिस्से में आए. कैसा भी रोल हो, कोई भी फंक्शन हो, किसी भी चीज की ऐड करनी हो, क्योंकि काम से आती है कमाई. और उससे मैं कोशिश करता हूं अच्छे काम करने की. तो आप उतना कमाते हैं, जितना आप काम करते हैं. आप सोसायटी को भी उतना ही लौटाते हैं. और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है.
अक्षय कुमार 'रक्षाबंधन' में भूमि पेडनेकर संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. लिखा हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने है. फिल्म को प्रोड्यूस कलर येलो प्रोडक्शन्स, जी स्टूडियोज, अल्का हीरानंदानी समेत केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया है. अक्षय कुमार के पास 'सेल्फी' फिल्म भी है. यह फिल्म 24 फरवरी, 2023 में रिलीज होगी.
इस अपकमिंग ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी संग नजर आएंगे. फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार, राधिका मदान संग साउथ के सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगे. हालांकि, अभी तक फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है. राधिका मदान और अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में परेश रावल भी होंगे.