Advertisement

बिना पैरों के किया भांगड़ा, फैन संग जमीन पर बैठकर नाचे अक्षय कुमार, Video

विनोद ठाकुर और अक्षय कुमार ने अपने डांस से हर किसी को ऐसा इंप्रेस किया कि उनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया. अक्षय कुमार के डांस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा विनोद ठाकुर की भी तारीफ हो रही है.

अक्षय कुमार, विनोद ठाकुर अक्षय कुमार, विनोद ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

Akshya Kumar Dance Video Viral: जिसका सबको था इंतजार. वो घड़ी आ गई आ गई. लो जी आप सब अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म रिलीज हो गई है और रक्षा बंधन को फैंस का प्यार मिलना भी शुरू हो गया है. इधर थिएटर्स में अक्षय की फिल्म आई. उधर एक्टर का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हो गया है. अगर अब तक रक्षा बंधन नहीं देखी है, तो खिलाड़ी कुमार का ये वीडियो ही देख डालिये. 

Advertisement

वायरल हुआ अक्षय का डांस वीडियो
रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने जोर-शोर से रक्षा बंधन का प्रमोशन किया है. प्रमोशन के सिलसिले में ही अक्षय दिल्ली भी आये थे. इस दौरान अक्षय की मुलाकात दिव्यांग कलाकार विनोद ठाकुर से हुई. विनोद ठाकुर ने अक्षय कुमार के साथ स्टेज पर गुड न्यूज के सॉन्ग 'है सौदा खरा-खरा' पर डांस किया है. विनोद ठाकुर को डांस से गर्दा उड़ाते देख अक्षय से रहा नहीं गया. बस फिर क्या था वो भी स्टेज पर बैठकर 'है सौदा खरा-खरा' पर अपने मूव्स दिखाने लगे. 

विनोद ठाकुर और अक्षय कुमार ने अपने डांस से हर किसी को ऐसा इंप्रेस किया कि उनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया. अक्षय कुमार के डांस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा विनोद ठाकुर की भी तारीफ हो रही है. बिना पैरों के उन्होंने जिस तरह अपने डांस से लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है. इस बारे में कोई भी कमेंट करना कम ही लग रहा है. 

Advertisement

अक्षय ने की तारीफ 
विनोद ठाकुर एक डांसर होने के साथ-साथ वेट लिफ्टर भी हैं. विनोद ठाकुर का इंस्टग्राम वेट लिफ्टिंग और एक्सरसाइज वीडियो से भरा हुआ है. वो कई डांस रियलिटी शोज में भी दिखाई दे चुके हैं. विनोद ठाकुर के साथ डांस करके अक्षय कुमार को इतना अच्छा लगा कि उन्होंने उनकी तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया है. डांस वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि बतौर एक्टर मैं कई लोगों से मिलता हूं. पर दिल्ली में रक्षा बंधन के प्रमोशन के दौरान विनोद ठाकुर से मिलना काफी अच्छा लगा. 

अक्षय कुमार और विनोद ठाकुर का डांस वीडियो तो देख लिया. अब बताइये कि रक्षा बंधन देखने का प्लान है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement