Advertisement

पंडित के कहने पर नहीं, अक्षय कुमार ने इस वजह से बदला था नाम, बोले 'तब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे लेकिन...'

अक्षय ने अपना ऑरिजिनल नाम बदला क्यों? फिल्मों में किस्मत आजमाने आए लोगों का अपने रियल नाम बदलकर, गुडलक के लिए या ज्योतिष के हिसाब से नया नाम रख लेना एक आम बात रही है. ऐसे में बहुत लोग ये मानते हैं कि अक्षय कुमार ने भी ऐसी ही किसी वजह से अपना नाम बदला था, लेकिन ऐसा है नहीं. 

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का रियल नाम राजिव भाटिया था, ये बात कॉमन जानकारी बन चुकी है. लेकिन अक्षय ने अपना ऑरिजिनल नाम बदला क्यों? फिल्मों में किस्मत आजमाने आए लोगों का अपने रियल नाम बदलकर, गुडलक के लिए या ज्योतिष के हिसाब से नया नाम रख लेना एक आम बात रही है. ऐसे में बहुत लोग ये मानते हैं कि अक्षय कुमार ने भी ऐसी ही किसी वजह से अपना नाम बदला था, लेकिन ऐसा है नहीं. 

Advertisement

हाल ही में अक्षय ने बताया कि उन्होंने अपना रियल नाम बदलकर नया नाम क्यों रखा. उन्होंने खुलासा किया कि इसके पीछे किसी पंडित या ज्योतिष की सलाह नहीं, बल्कि उनकी अपनी एक दिलचस्प वजह थी. 

'वो अच्छा नाम था लेकिन...'
अक्षय ने 1987 में महेश भट्ट की फिल्म 'आज' से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि, वो इस फिल्म में लीड हीरो नहीं थे. 'आज' में लीड हीरो कुमार गौरव थे. गलाट्टा प्लस के साथ एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया, 'आपको पता है फिल्म में कुमार गौरव का क्या नाम था? अक्षय. इस तरह मुझे मेरा नाम मिला. ये बात बहुत लोगों को नहीं पता. तो मेरा रियल नाम राजीव है और शूट के दौरान, मैंने कैजुअली पूछा कि फिल्म में हीरो का क्या नाम है? उन्होंने कहा- अक्षय. मैंने उन्हें कहा कि मैं अपना नाम अक्षय रखना चाहता हूं!'

Advertisement

अक्षय के पिता भी नहीं चाहते थे कि बेटा बदले नाम 
अक्षय ने ये भी कहा कि राजीव नाम भी ठीक ही था, लेकिन उन्होंने बिना किसी वजह ऐसे ही नाम बदल लिया था. उन्होंने कहा, 'राजीव एक अच्छा नाम है और मुझे लगता है तब राजीव गांधी भी प्रधानमंत्री या कुछ थे. तो वो नाम अच्छा था लेकिन मैंने ऐसे ही बदल लिया बस. ऐसा नहीं था कि किसी पंडित ने मुझे नाम बदलने की सलाह दी हो! मेरे पिताजी ने भी मुझसे कहा तुझे दिक्कत क्या है? लेकिन मैंने उन्हें भी यही कहा, कि मेरी पहली फिल्म में हीरो का नाम ये था, तो मैं भी यही नाम रखूंगा!' 

अक्षय की बात करें तो उनकी लेटेस्ट फिल्म 'सरफिरा' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई है. राधिका मदान के साथ उनकी इस फिल्म को रिव्यू तो पॉजिटिव मिले हैं मगर ये बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ चुकी है. 

इससे पहले भी अक्षय की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय की इस एक्शन एंटरटेनर को थिएटर्स में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. अब अक्षय और उनके फैन्स की नजरें 'सरफिरा' पर लगी हुई हैं, मगर एक बार फिर अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी नजर आ रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement