
अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के उन हीरोज में से एक हैं, जिनके पास आज भी फिल्मों की लाइन लगी रहती है. पर एक चीज है, जिसको लेकर यूजर्स के निशाने पर वह हमेशा रहते हैं. वह है इनका कनेडियन सिटिजनशिप. अक्सर ही अक्षय कुमार को अपनी कनाडा की नागरिकता को लेकर लोगों की खरी- खोटी सुननी पड़ी है. सुनकर एक्टर को भी बहुत बुरा लगाता है. इस बात का जिक्र अक्षय ने आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में किया. अक्षय ने कहा कि जो लोग उनकी कनाडा की नागरिकता पर चीजें कहते हैं, वह सुनकर उन्हें खराब महसूस होता है.
सुधीर चौधरी ने अक्षय से पूछा- कई बार देखा गया है कि लोगों ने आपको कनाडा के नागरिक होने को लेकर काफी कुछ खराब कहा है. कैनेडियन कुमार आपको कहा गया, कैसा महसूस होता आया है?
अक्षय ने कनाडा की नागरिकता पर कही यह बात
अक्षय ने कहा, "क्या कभी किसे ने सोचा कि ऐसा क्यों हुआ? क्या हुआ था? नहीं, बस लोग बातें बनाने लगे. भारत मेरे लिए सबकुछ है. मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है. और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है. मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं. वे किसी भी बारे में कुछ नहीं जानते. बस बातें बनाते हैं. सबसे ज्यादा मुझे यह खराब लगता है जब लोग मुझे कैनेडियन कुमार कहकर बुलाते हैं."
"मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करते रहना है. मैं कनाडा काम करने के लिए गया था. मेरा एक दोस्त कनाडा में था. उसने मेरे से कहा कि यहां आ जा और इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया. मेरे पास केवल दो फिल्में बची थीं जो रिलीज होनी बाकी थीं. और यह मेरी खुशकिस्मती थी कि दोनों ही बची हुई फिल्में मेरी सुपरहिट हो गईं. मेरे दोस्त ने कहा कि अब तू वापस चला जा. दोबारा काम शुरू कर. मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और उसके बाद से मैं नहीं रुका. फिल्में मिलती रहीं और मैं काम करता रहा. कमाता रहा. मैं भूल गया था कि मेरे पास कनाडा का भी पासपोर्ट है. मैंने कभी सोचा भी नहीं कि मुझे यह पासपोर्ट बदलवा लेना चाहिए. पर अब मैंने अप्लाई कर दिया. मेरा पासपोर्ट जल्द बदलकर वापस आएगा. मैं भारत की नागरिकता दोबारा लेना चाहता हूं और बहुत जल्द मेरे पास होगी."