Advertisement

करियर के 30 साल, 650 गाने, Akshay Kumar नहीं होना चाहते रिटायर

डांस रियलिटी शो में अक्षय कुमार लीड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संग नजर आएंगे. अक्षय कुमार ने कहा, "मेरे करियर के 30 साल हो चुके हैं. मैं नहीं जानता कि आखिर यह साल किस तरह निकले हैं. मैंने अपने करियर में करीब 650 गाने कर डाले हैं और मैं कभी रिटायर नहीं होना चाहता."

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST
  • अक्षय को हुए इंडस्ट्री में 30 साल
  • कर चुके हैं 650 गानों में काम
  • 3 जून को रिलीज होगी 'सम्राट पृथ्वीराज'

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में डांस रियलिटी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स 5' के सेट पर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को प्रमोट करने के लिए आए. अबतक के 30 साल के करियर में उन्होंने करीब 650 गानों में एक्ट किया है. कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखने के बाद अक्षय कुमार खुद को काफी बुड्ढा समझने लगते हैं. अक्षय कुमार का कहना रहा कि वह कभी रिटायर नहीं होना चाहते. फिल्म इंडस्ट्री में जब उन्हें 50 साल हो जाएंगे, तब भी वह 'डीआईडी' पर आना प्रिफर करेंगे. और फिल्म को प्रमोट करेंगे. 

Advertisement

अक्षय नहीं होना चाहते रिटायर
डांस रियलिटी शो में अक्षय कुमार लीड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संग नजर आएंगे. अक्षय कुमार ने कहा, "मेरे करियर के 30 साल हो चुके हैं. मैं नहीं जानता कि आखिर यह साल किस तरह निकले हैं. मैंने अपने करियर में करीब 650 गाने कर डाले हैं और मैं कभी रिटायर नहीं होना चाहता. इन बच्चों ने न जाने कितने गानों पर परफॉर्म कर डाला है. मैं काफी इमोशनल महसूस कर रहा हूं."

Akshay Kumar संग Kapil Sharma का सुबह 4 बजे शूट, फिर हुआ कुछ ऐसा भागे कॉमेडियन

अक्षय कुमार ने आगे कहा कि इस एक्ट को देखने के बाद मुझे लगता है कि मैं बुड्ढा हो चुका हूं और मुझे रिटायर हो जाना चाहिए, लेकिन मैं नहीं होऊंगा. मैं अंतिम सांस तक काम करते रहना चाहता हूं. मैं रिटायर होने के बारे में सोचता भी नहीं हूं. मैं सभी को यहां बताना चाहता हूं कि काम से बढ़कर कोई चीज नहीं होती है. हर किसी को काम करते रहना चाहिए. 

Advertisement

बॉलीवुड VS साउथ की डिबेट पर बोले अक्षय कुमार- देश को बांटना बंद करो, ये काम अंग्रेज करते थे

अक्षय कुमार ने आखिर में कहा कि जिन लोगों को काम करने का मौका मिलता है, वह बहुत खुशनसीब होते हैं. जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 50 साल पूरे कर लूंगा तो मैं फिर से डीआईडी में आऊंगा और फिर से यही सेम चीज कहूंगा कि मैं रिटायर नहीं होना चाहता. बता दें कि 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5' को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा जज कर रहे हैं. यह जी टीवी पर प्रसारित होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement