Advertisement

'काले काले नैना...' अक्षय कुमार-इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय संग खिंचाई 'सेल्फी', फोटो हुआ वायरल

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी साथ में फिल्म 'सेल्फी' में काम कर रहे हैं. दोनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस बीच अब उन्हें ऐश्वर्या राय संग 'सेल्फी' लेते देखा गया. इस फोटो में दोनों ही स्टार्स ब्लैक आउट्फिट में नजर आ रहे हैं. ये फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

इमरान हाशमी, अक्षय कुमार इमरान हाशमी, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का एक नया फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसका कारण है दोनों का दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक ऐश्वर्या राय संग नजर आना.

अक्षय और इमरान साथ में फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) में काम कर रहे हैं. सेल्फी इस सदी का सबसे पॉपुलर शब्द बन गया है. हर आम और खास इंसान कहीं ना कहीं और किसी ना किसी के साथ इन दिनों सेल्फी लेता दिख ही जाता है. इस बीच अब अक्षय कुमार और इमरान हाशमी भी 'सेल्फी' लेते नजर आए. दोनों को ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ पोज करते देखा गया. हालांकि यहां असल में ऐश्वर्या नहीं बल्कि सिर्फ उनका पोस्टर था.

Advertisement

अक्षय-इमरान की ऐश्वर्या संग सेल्फी

फिल्म बंटी और बबली में ऐश्वर्या राय को 'कजरा रे' गाने में देखा गया था. इसी गाने के लुक वाले पोस्टर के साथ अक्षय कुमार और इमरान हाशमी सेल्फी लेते नजर आए. दोनों स्टार्स ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में दोनों ब्लैक आउट्फिट में दिखे. अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'जब मैंने और इमरान हाशमी ने काले काले नैना को अपने काले काले कपड़ों से मैच करने की कोशिश की.' वहीं इमरान हाशमी ने कैप्शन में एक फैन के तौर पर ऐश्वर्या राय के लिए अपना प्यार जाहिर किया. उन्होंने लिखा, 'चलो उनके साथ नहीं तो उनके फोटो के साथ ही सेल्फी ही सही... क्यों अक्षय कुमार!'

अक्षय कुमार का इंस्टाग्राम पोस्ट
इमरान हाशमी का इंस्टाग्राम पोस्ट

यूजर्स ने ली स्टार्स से चुटकी

Advertisement

यूजर्स को ये फोटो देखने के बाद मजा ही आ गया है. एक के बाद एक कमेंट दोनों स्टार्स के पोस्ट पर आ रहे हैं. फैंस दोनों की टांग खींचने में लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अभिषेक ने फोन किया था. घर से निकल चुके हैं अब आप देख लेना.' एक और यूजर ने लिखा, 'आप दोनों की ये हंसी घर जाने के बाद गायब हो जाएगी.' कुछ यूजर्स को ये डर भी है कि कहीं अक्षय और इमरान की फिल्म में 'कजरा रे' गाने का रीमेक तो नहीं दिखाया जाएगा. ऐसे में यूजर्स का कहना है कि एक और क्लासिक गाना खराब हो जाएगा. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

राज मेहता के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सेल्फी' से इमरान हाशमी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. दूसरी तरफ अक्षय कुमार साल 2023 का अपना खाता इससे खोल रहे हैं. दोनों की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर साथ देखने को मिलने वाली है. आज के जमाने के सबसे पॉपुलर फोटो खींचने के स्टाइल पर बनी इस फिल्म की कहानी एक स्टार और उसके सुपर फैंस के बारे में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'सेल्फी' का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement