Advertisement

Happy Birthday Vivek Mushran: कहां है मनीषा कोइराला की 'सौदागर' का हीरो? कभी थे अक्षय कुमार से बड़े स्टार

Happy Birthday Vivek Mushran: आपको 1991 में आई फिल्म सौदागर तो याद ही होगी. मनीषा कोइराला के साथ इलू इलू करने वाले एक्टर विवेक मुशरान इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे. विवेक ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन खास सफल न हो पाए.

अक्षय कुमार, विवेक मुशरान अक्षय कुमार, विवेक मुशरान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

अक्षय कुमार पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. अक्षय हमेशा कहते आए हैं कि ये नेम और फेम उन्हें आसानी से नहीं मिला है. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. अक्षय ने तो मेहनत कर अपने करियर की ऊंचाइयों को हासिल कर लिया. लेकिन एक एक्टर ऐसे हैं जिनके करियर पर अक्षय की एक जिद्द से पॉज लग गया. आइये आपको बताते हैं कौन है वो एक्टर और क्या था ये किस्सा...

Advertisement

कौन है वो एक्टर
आपको 1991 में आई फिल्म सौदागर तो याद ही होगी. मनीषा कोइराला के साथ इलू इलू करने वाले एक्टर विवेक मुशरान इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे. विवेक ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन खास सफल न हो पाए. जिसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया. कुछ समय पहले ही विवेक ने फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर के चाचा का रोल निभाया था. वहीं साक्षी तंवर के साथ माई वेब सीरीज में भी नजर आए थे. विवेक 9 अगस्त को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

अक्षय संग हुई फाइट
बात तब कि है जब 1991 में विवेक मुशरान ने सौदागर और अक्षय कुमार ने सौगंध से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. सौदागर 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जबकि अक्षय की सौगंध 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी थी. डायरेक्टर हरीश शाह ने अपनी बायोग्राफी Tryst With Films में बताया है कि उन्होंने विवेक मुशरान को लीड रोल और अक्षय कुमार को पैरेलल लीड के तौर पर अपनी फिल्म के लिए साइन किया था. लेकिन क्योंकि अक्षय की फिल्म विवेक से पहले रिलीज हो चुकी थी इसलिए वो अपने आप को सीनियर मानते थे. 

Advertisement

अक्षय ने मेकर्स से कहा कि वो विवेक से पहले उनका नाम क्रेडिट में दें. ये बात विवेक को मंजूर नहीं हुई. मेकर्स भी इस बात के लिए राजी नहीं थे क्योंकि विवेक की फिल्म सौदागर ज्यादा बड़ी हिट थी. जिस वजह से दोनों के बीच अनबन हो गई, और अक्षय ने फिल्म करने से मना कर दिया. हरीश ने बताया कि उन्होंने अक्षय को मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने कहा कि क्रेडिट को मुद्दा मत बनाओ, लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी. 

क्रेडिट के मुद्दे पर अड़ गए अक्षय

हरीश शाह ने इस बारे में अपनी बुक में लिखा है कि, ''हमने फिल्म में दिलीप कुमार साहब की वाइफ के रोल में हेमा मालिनी को साइन किया था. विवेक मुशरान और मनीषा कोइराला उस वक्त सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' में लीड रोल में थे. मैंने उन्हें भी अपनी फिल्म के लिए साइन किया. अक्षय कुमार को मैंने पैरलल लीड साइन किया था. और भी कई एक्टर्स को हमने साइन किया था. लेकिन अक्षय चाहते थे कि क्रेडिट में उनका नाम विवेक से पहले आए.''

हरीश शाह ने इसके बाद इस फिल्म में अक्षय के रोल के लिए शाहरुख खान और सलमान खान से भी बात की लेकिन उन्होंने भी किसी ना किसी वजह से इनकार कर दिया. जिस वजह से विवेक मुशरान को लीड रोल में लेकर ये फिल्म बनाने का सपना वहीं अधूरा रह गया. इसके बाद विवेक ने भी कई और फिल्में कीं, लेकिन उन्हें वैसा स्टारडम नहीं मिल पाया जैसा 'सौदागर' में मिला था. विवेक ने दर्जनों फिल्में कीं, पर हिट फिल्म और हीरो के तौर पर पहचान के लिए तरसते रहे. माना जाता है कि अक्षय कुमार की वजह से वो स्टारडम से पीछे रह गए. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement